बीमा को क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक बड़ी कंपनी है, जो लोगों के लिए ऐसी कई जबरदस्त स्कीम का संचालन कर रही है। अब एलआईसी ने खासकर महिलाओं के लिए ऐसी स्कीम लॉन्च कर दी है, जिससे महिलाएं भी कमाई कर सकेंगी, कंपनी का दावा है, कि हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये। जिसके लिए कंपनी से जुड़कर बीमा उत्पाद को बेचना होगा।

भारतीय जीवन बीमा निगम इस समय महिलाओं को कमाई करने का मौका दे रही है। जिससे एलआईसी बीमा सखी योजना (LIC Insurance Sakhi Scheme) के तहत महिलाएं कंपनी से जपड़ सकती है। इस योजना में शामिल होने वाली महिलाओं को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने के साथ-साथ 3 साल तक हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा। इससे महिलाएं अपना करियर इंश्योरेंस सेक्टर में बना सकती हैं। भारत में इस सेक्टर में काफी संभावनाए है। जिससे आप को कमाई करने का खास मौका मिल सकता है।
एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए पात्रता
अगर कोई महिला एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत जुड़ना चाहती है। तो यहां पर पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। जिसके बारे में जानकारी दे रहे है।
- महिला उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल रखी गई है।
- योजना से जुड़ने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 70 साल तक है।
- इसमें आवेदन करने के लिए 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
एलआईसी बीमा सखी योजना में कमाई
बता दें कि LIC की नियमित नौकरी नहीं है, बल्कि एक स्टाइपेंड आधारित अवसर है। जिससे यहां पर नौकरी के अवधि के आधार पर ही स्टाइपेंड मिलता है। अगर कोई महिला इस योजना से जुड़ती है, तो पहले साल 7,000 रुपये मंथली मिलेगें। दूसरे साल में 6,000 रुपये मंथली (पहले साल की 65% पॉलिसी एक्टिव रहने पर) मिलेगें, जबकि तीसरे साल 5,000 रुपये मंथली (दूसरे साल की 65% पॉलिसी एक्टिव रहने पर) दिए जाएगें।
ये भी पढ़ें-आप भी UPI से कर सकते हैं 1 लाख से ज्यादा की पेमेंट, यहां जानें यूपीआई लिमिट बढ़ाने का तरीका
ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी में काम करने के लिए जरुरी है कि हर साल महिला एजेंट को कम से कम 24 नई बीमा पॉलिसी बेचनी होंगी। जिससे 48,000 रुपये की पहली साल की कमीशन मिलेगी।

एलआईसी बीमा सखी योजना में कैसे करें आवेदन
अगर कोई महिला एलआईसी बीमा सखी योजना में अप्लाई करना चाहती हैं, तो इस प्रोसेस को अपनाना होगा। यहां पर बताए गए दस्तावेज को जमाकर एलआईसी के बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- उम्र का प्रूफ
- पता प्रूफ
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन का प्रूफ (सेल्फ-अटेस्टेड)










