Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति पर धार्मिक रंग चढ़ने लगे हैं। बिहार की राजनीति में इनदिनों धार्मिक उन्माद को लेकर सियासत काफी गरमाई हुई है। कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने होली पर मुस्लिमों के लिए एक विवादित बयान दिया था जिसके पलटवार में आरजेडी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि ये बिहार किसी के बाप का नहीं है। इसके बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। अब गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी तेजस्वी पर निशाना साधा है।

रविकिशन ने कहा बिहार में विपक्ष कमजोर है, इसलिए उनमें बुलबुलाहट है
होली पर दिए गए धार्मिक बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा हुई है। गोरखपुर सांसद रविकिशन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में चुनाव है और विपक्ष की स्थिति काफी बुरी है। इसलिए उनके अंदर काफी कुलबुलाहट है। रविकिशन ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने सालों से होली होती है तब कुछ नहीं हुआ। सब कुछ प्रेम से चल रहा है. जो भी गड़बड़ी बातें होती हैं, वो विरोधी पक्ष द्वारा होती हैं।
राबड़ी देवी ने बीजेपी को संस्कारहीन बताया
बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल के बयान के बाद तेजस्वी ने पलटवार किया उसके बाद बीजेपी विपक्ष को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग संस्कारहीन हैं । इसलिए इस तरह की बातें बोलते हैं। देश और दुनिया के लोग देख रहे हैं कि बीजेपी के नेता किस तरह का बयान दे रहे हैं। हिंदू घर से बाहर निकलेंगे और मुस्लिम घर में क्यों बंद रहेंगे? मुसलमान ने क्या बिगाड़ा है? उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो सभी धर्मों और सभी जातियों के लोग एक साथ मिलकर रहते थे। सबके लिए बराबर काम किया जाता था। हिंदू हो या मुस्लिम, सभी लोग एक-दूसरे के पर्व-त्योहार में शामिल होते थे। हम लोग मजार पर जाते हैं तो वे लोग भी दीपावली और होली में हमारे घर आते हैं।
ये भी पढ़ें – बकलोल हैं बचौल, राजद MLC ने BJP विधायक पर किया जमकर पलटवार, खूब सुनाया