अगर आप स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो यह महीना आपके लिए अच्छा है। दरअसल यामाहा मोटर्स एक बेहतरीन ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने अपने लोकप्रिय हाइब्रिड स्कूटर RayZR 125 Fi के दामों को घटा दिया है। अब यामाहा के इस स्कूटर की कीमत 10 हजार रुपये तक कम हो गई है। यही नहीं स्कूटर खरीदने पर 10 साल की वारंटी मिलेगी, जिसके लिए कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा। आप रेगुलर और स्ट्रीट रेली दोनों वर्जन पर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

यामाहा ने स्कूटर की कीमतों को 7 हजार रुपये तक कम कर दिया गया है। इसके बाद स्कूटर की कीमत 10 हजार रुपये तक कम हो जाएगी। इसके बाद स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को 79,340 रुपये, डिस्क ब्रेक वेरिएंट को 86,430 रुपये और टॉप मॉडल हाइब्रिड स्कूटर डिस्क ब्रेक को 92,970 रुपये में खरीद सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- Pilgrimage Tour Alert: Bharat Gaurav Express from Bihar to South Indian Temples – Book Now

स्कूटर पर वारंटी

RayZR स्कूटर पर 10 साल की वारंटी मिल रही है। इसमें 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 8 साल की एक्सटेंडेड वारंटी होगी। वारंटी के तहत 10 साल के भीतर इंजन, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और इलेक्ट्रोनिक्स खराब होने पर सुधार दिया जाएगा। यही नहीं वारंटी के हिसाब से स्कूटर को 1 लाख किमी तक चला सकेंगे।

कैसा है RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर का इंजन

कंपनी ने RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर 125 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8.2 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। स्कूटर में हाइब्रिड पावर असिस्ट सिस्टम दिया गया है। इसमें एक स्मार्ट मोटर लगाई गई है, जिससे स्कूटर साइलेंट स्टार्ट और अच्छा माइलेज जैसी सुविधा देता है।

इसे भी पढ़ें- अगर पाना है राशन कार्ड पर लगातार लाभ तो तुरंत करें e-KYC, देखें प्रोसेस

कैसे हैं RayZR 125 Fi के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमेटिक स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, सुरक्षा के लिए एक साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला फीचर दिया गया है, जिससे कॉल अलर्ट जैसी सुविधा मिलती हैं।  इसमें आगे की तरफ  टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर यूनिट स्विंग यूनिट दिया है। इसमें आगे की तरफ 12-इंच और रियर में 10-इंच के ट्यूबलेस टायर दिए हैं।

Latest News