देश में करोड़ों की संख्या में राशन कार्ड धारक हैं। हाल ही में सरकार के द्वारा शुरू किया गया राशन कार्ड पर ई-केवाईसी कार्यक्रम अब लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन अभी भी लोगों के ई-केवाईसी का काम पेंडिंग में है तो आप तुरंत कर सकते हैं। हालांकि अगर आपकी ई-केवाईसी कर चुके हैं या नहीं कराया है, इसे पता करना चाहते हैं, तो सरकार ने इसके लिए बड़ी सुविधा दी है, जिसे ऐप पर जाकर जान सकते हैं। हालांकि हम आप को ई-केवाईसी कैसे चेक करें ये आसान तरीका बता रहे है।

आप को बता दें कि सरकार राशन कार्ड ई-केवाईसी के तहत नया डाटा जुटाना चाहती है, जिससे यहां पर आप को राशन कार्ड पर लाभ के लिए बताए गए तरीके से राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाना है, जिससे सरकार के द्धारा मिलने वाले लाभ से वंचित ना रह जाए।

ऐसे घर बैठे चेक करें राशन कार्ड ई-केवाईसी

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से मेरा केवाईसी ऐप डाउनलोड करें।
  • अब इस ऐप एक बार में खोले सभी परमिशन दें।
  • इसके बाद आपको लोकेशन सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें।
  • फोन के स्क्रीम पर Ration Card e-KYC स्टेटस दिख जाएगा।
  • जिससे केवाईसी होने पर इसमें Y और नहीं होने पर No लिखा दिख जाएगा।

देश के कई राज्यों में इस समय राशन कार्ड ई-केवाईसी करने का काम चल रहा है, जिससे अगर आपने नहीं कराया है तो तुरंत करा सकते हैं। जिसके लिए यहां पर प्रोसेस बताया जा रहा है।

इस तरीके से कराएं राशन कार्ड ई-केवाईसी

  •  सबसे पहले फोन में मेरा केवाईसी और Aadhaar Face RD डाउनलोड करें।
  • जिसके बाद में अब मेरा केवाईसी ऐप ओपन कर आधार नंबर, कैप्चा डालें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को वेरिफाई करें।
  • जिसके बाद में यहां पर नाम, आयु परिवार के सदस्य जैसी जानकारी दिख जाएगी।
  • अब Face-e-kyc वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिससे फोन के स्क्रीन पर कैमरा खुलेगा, कैमरे से थोड़ा दूर खड़े होकर फोटो क्लिक करें।
  • एक फोटो खीचने पर राशन कार्ड में ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।