अनुराग कश्यप से हुई गलती, टेकना पड़ गया घुटना, आखिर ये डर था या फिर सच का पछतावा?

नई दिल्ली: फिल्ममेकर-एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने ब्राह्मण समुदाय को […]

Anurag Kashyap made a mistake and had to kneel down. Was this fear or true regret

नई दिल्ली: फिल्ममेकर-एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने ब्राह्मण समुदाय को लेकर कुछ टिप्पणी की थी, जिसके बाद से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट करके माफी मांगी है। अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘मैं गुस्से में किसी को जवाब देते हुए अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समुदाय को बुरा-भला कह दिया। वो समुदाय जिसके कई लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान देते हैं। आज वो सभी मुझसे आहत हैं। कई बुद्धिजीवी, जिनका मैं सम्मान करता हूं, मेरे उस गुस्से में बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ऐसी बात कहकर विषय से भटकाव किया।

मैं माफी मांगता हूं

आगे अनुराग ने लिखा, ‘मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। इस समुदाय से, जिनसे मैं ये नहीं कहना चाहता था, लेकिन गुस्से में किसी की खराब टिप्पणी का जवाब देते हुए मैंने ये लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं। अपने सभी दोस्तों से, अपने परिवार से और उफास समुदाय से, अपने परिवार से और उस समुदाय से अपने बोलने के तरीके और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए। अब मैं इस पर काम करूंगा कि ऐसा दोबारा न हो। मैं अपने गुस्से पर काम करूंगा। और अगर मुझे इस मुद्दे पर बात करनी पड़ी तो मैं सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे।दरअसल, हाल ही में एक फिल्म फुले रिलीज होने वाली थी। लेकिन जातिवाद को बढ़ावा देने के कारण यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।

https://www.instagram.com/anuragkashyap10/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0a275761-5019-4dd2-8574-d85454e30037

गुस्से से क्यों जल रहे हैं?

इसके बाद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड और ब्राह्मण समुदाय को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इसके बाद अनुराग को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लेखक मनोज मुंतशिर भी उनसे काफी नाराज थे। उन्होंने अनुराग को हद में रहने को कहा था फिल्म फुले से जुड़े विवाद पर अनुराग कश्यप ने लिखा था, ‘धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने कहा कि मोदी जी ने भारत से जाति व्यवस्था खत्म कर दी है। इसी आधार पर संतोष को भी भारत में रिलीज नहीं किया गया। अब ब्राह्मणों को फुले से दिक्कत है। भैया, जब जाति व्यवस्था ही नहीं रही तो कैसा ब्राह्मण। आप कौन हैं? गुस्से से क्यों जल रहे हैं?

ये भी पढ़ें: यूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट, देखकर कई लोग रह गए हैरान, आप भी जानें वो बात!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *