vivo T3 5G vs OPPO F23 5G: ओप्पो और वीवो दोनों ही ब्रांड के स्मार्टफोन (Best Smartphone under 20k) के बीच इस समय काफी टक्कर देखने को मिल रही है.

आपको भारतीय मार्केट में दोनों ही ब्रांड (Oppo Phone) के हर बजट वाले हैंडसेट देखने को मिल जायेंगे, ऐसे में लोगों को कई बार समझ नहीं आता है कि आखिर दोनों में किस कंपनी का फोन उनके बजट के हिसाब से अच्छा साबित हो सकता है.

यदि आप भी खुद के लिए या फिर किसी करीबी को गिफ्ट करने के लिए कोई बढ़िया सा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपके सामने यह समस्या आ खड़ी है कि आखिर वीवो और ओप्पो में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट साबित हो सकता है, तो चलिए आपकी कन्फूशन को ख़त्म करते हैं.

Monsoon Forecast: बारिश इन राज्यों में लाएगी आफत, अगले 4 दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट, खूब गजरेंगे बादल

Gold Latest price: अभी और कहां तक उछलेगा गोल्ड… जान लीजिये आज क्या है गोल्ड का ताजा रेट, कहीं निकल ना जाये मौका

अगर आपका बजट 20,000 रुपये तो आज हम यहां vivo T3 5G और OPPO F23 5G के बीच तुलना करने जा रहे हैं, जिसके बाद आप समझ पाएंगे कि आपके लिए दोनों में से कौन सा फोन अच्छा साबित होगा. तो चलिए बिना देरी किये इनके फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं:-

vivo T3 5G vs OPPO F23 5G: डिस्प्ले

सबसे पहले दोनों फोन में दिए गए डिस्प्ले की बात करें तो vivo T3 5G स्मार्टफोन में 16.94 सेमी (6.67 इंच) फुल एचडी+ डिस्प्ले शामिल किया है, जबकि OPPO F23 5G फोन में 17.07 सेमी (6.72 इंच) फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. अब इससे आपको समझ आ गया होगा कि OPPO के फोन वीवो के मुकाबले हल्का बड़ा स्क्रीन दिया गया है.

vivo T3 5G vs OPPO F23 5G: स्टोरेज

अब डिस्प्ले के बाद बात करते हैं स्टोरेज की तो vivo T3 5G हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी रोम शामिल किया गया है, जबकि ओप्पो के फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी रोम दिया गया है.

vivo T3 5G vs OPPO F23 5G: कैमरा

यूजर्स स्मार्टफोन खरीदने से पहले से सबसे पहले कैमरा देखते हैं, तो vivo T3 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का पहला सेंसर + 2MP का दूसरा सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी लवर्स के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

वहीं, OPPO F23 5G स्मार्टफोन में फोटो लेने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर + 2MP का दूसरा सेंसर + 2MP का तीसरा सेंसर मौजूद है. जबकि, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

vivo T3 5G vs OPPO F23 5G: बैटरी

दोनों स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए एक जैसी यानी 5000 एमएएच बैटरी दी गई है.

vivo T3 5G vs OPPO F23 5G: प्रोएसर

अब बात आती है प्रोसेसर की तो vivo T3 5G स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर OPPO F23 5G में स्नैपड्रैगन 695 चिप का इस्तेमाल किया गया है, जबकि vivo T3 5G स्मार्टफोन में डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर दिया गया है.

vivo T3 5G vs OPPO F23 5G: कीमत

vivo T3 5G स्मार्टफोन की कीमत ₹19,999 है,जबकि OPPO F23 5G हैंडसेट की कीमत ₹19,700 है.

Latest News