नई दिल्ली: Vivo X90 Pro Launch: वीवो (Vivo) अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की Vivo X90 सीरीज को पिछले साल चीनी बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में तीन वेरिएंट Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ शामिल होंगे। एक टिप्सर से जानकरी लीक हुई कंपनी Vivo X90 सीरीज को 3 फरवरी 2023 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही टिप्सर ने Vivo X90 सीरीज को लेकर कुछ जानकारी भी शेयर की।

इसे भी पढ़ें- Realme 10 Pro पर 18 हजार की छूट, मिल रहा मौका सस्ते में खरीदने का, लड़कियां तो दौड़ पड़ी

आपको बता दें कि ये टिप्सर पारस गुगलानी हैं और इन्होंने अपनी ट्वीट में दावा किया है कि Vivo X90 सीरीज की प्री-बुकिंग 27 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि Vivo X90 फोन 3 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Vivo X90 और Vivo X90 Pro जल्द होंगे लॉन्च

वैसे वीवो (VIvo) की तरफ से Vivo X90 सीरीज़ के ग्लोबल लॉन्च के बारे आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Vivo X90 प्रो+ को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं करने वाली है। हालांकि वैनिला Vivo X90 और Vivo X90 Pro दो मॉडल के जल्द ही बाजार में लॉन्च होने की संभावना है।

इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि स्टैंडर्ड Vivo X90 की कीमत MYR 3,699 (लगभग 70,000 रुपये) से शुरू की जा सकती है। यह हैंडसेट ब्रीज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक रंग में उपलब्ध हो सकता है। वहीं Vivo X90 Pro की कीमत MYR 5,299 (लगभग 1,00,000 रुपये) तक हो सकती है। यह सिर्फ लेजेंडरी ब्लैक रंग में ग्लोबली उपलब्ध होगा। जानकारी है कि ये दोनों स्मार्टफोन सिर्फ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

बता दें कि Vivo X90 सीरीज़ में 50-मेगापिक्सल का Zeiss 1-इंच का मुख्य सेंसर दिया है। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,870mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

Vivo X90 Pro Plus Specification

हालांकि इसके पहले मिडिया में Vivo X90 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे। एक चीनी सोशल नेटवर्क पर एक टिप्सटर ने स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी दी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह नया स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर के आएगा। वहीं पिछले महीने अन्य एक टिप्सर ने बताया कि इसमें Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि ऐसा हो सकता है कि ये स्मार्टफोन दो अलग-अलग मॉडल में पेश किया जाएगा, जिसमें दो अलग-अलग प्रोसेसर दिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, कंपनी Vivo X90 Pro Plus में 2K रेजलूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.78-इंच की LTPO E6 AMOLED डिस्प्ले देगी। यह स्मार्टफोन  12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 100W या फिर 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- पैसे बचाना है तो इन टिप्स पर देना होगा ध्यान, हजारों रुपये का मिलेगा फायदा

Vivo X90 Pro Plus का कैमरा सेटअप भी अपग्रेड होकर साथ आ सकता है। स्मार्टफोन (Smartphone) में पीछे की तरफ 50MP का कैमरा सेंसर मिल सकता है, जो एक 64MP टेलीफोटो लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को V-chip के साथ पेश कर सकती है।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें