नई दिल्ली, Samsung Galaxy S23 series: जिसका सभी को इंतजार था आखिर वो इंतजार की घड़ियां खत्म होती नजर आ रही है। दरअसल, कोरियन कंपनी samsung अपने S-series के 3 फोन को लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं, जिसे इसी साल 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। ट्विटर लीकर RGCloudS ने इस लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी बताया है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानें…
Advertisement
आपको बता दें कि इस S सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी s23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा फोन शामिल है। जिसमें आप ग्राहकों को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 gen 2 soc का प्रोसेसर मिलता है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
Samsung S23 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
Advertisement
लीक के मुताबिक, इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 6.1 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल रही है। जो 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ आयेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए s23 अल्ट्रा में ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध होगा। जिसमें पॉवर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाती है। जो 25 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिसमें 16 जीबी की रैम और एक टीबी तक का स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।
Samsung Galaxy S23 Price
Samsung Galaxy S23 की कीमत लीक के मुताबिक, 799 डॉलर (64,906) रूपये की है।
Samsung Galaxy S23+ Price
Samsung Galaxy S23+ की कीमत का भी लीक में खुलासा किया गया है। जिसके S23+ 8GB रैम/128GB वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (81,131 रुपये) है और 8GB रैम/256GB वेरिएंट की कीमत 1,049 डॉलर (85,192 रुपये) हो सकती है।
Samsung Galaxy S23 Ultra Price
Samsung के इस सीरीज का टॉप वेरिएंट Samsung Galaxy S23 Ultra का सबसे महंगा डिवाइस होने वाला है। इसके 8 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,249 डॉलर (1,01,424 रुपये), 12 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,349 डॉलर (1,09,544 रुपये) और 12 जीबी रैम/1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 डॉलर (1,21,725 रुपये) में उपलब्ध हो सकती है। लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि लॉन्चिंग के समय इनकी कीमत में बदलाव हो सकता है। जिनके पहली सेल में ऑफर्स के साथ कीमत कम हो सकती है।
Samsung galaxy S23 series pre-order
इस डिवाइस को प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को 2,000 रुपये जमा करना होगा। जिसे आप एक्सक्लूसिव स्टोर या सैमसंग की वेबसाइट पर भी फोन की बुकिंग कर सकते हैं।इसके साथ ही प्री-बुक करने के लिए कंपनी 5,000 रुपये का वाउचर भी दे रही है। जिससे इस मोबाइल की कीमत को कम किया जा सकता है।
Samsung F04 की इतनी कीमत
वहीं, इस समय फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन पर सेल चल रही है। जिसमें Samsung F04 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। जिसे 20 प्रतिशत की छूट के बाद 9,499 रुपये में बेचा जा रहा है। फ्लिकार्ट सेल के दौरान सैमसंग के अलावा आप रेडमी, रियलमी , वीवो, ओप्पो, आईफोन के कई मॉडल को आप बेहद ही सस्ते दाम में ख़रीदा सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल का लाभ आप 20 जनवरी तक उठा सकते हैं, जिसका आज यानी 16 जनवरी को दूसरा दिन है। सेल में स्मार्टफोन के अलावा कई प्रोडक्ट्स को सस्ते दाम में बेचा जा रहा है। ऐसे में आप कम कीमत में खरीदारी करके पैसे की बचत कर सकते हैं।