नई दिल्ली: OnePlus 9 PRO. अगर आप वनप्लस ब्रांड के फ्लैगशिप फीचर्स वाले धांसू स्मार्टफोन को पंसद करते हैं नया कंपनी का फोन को खरीदने धांसू ऑफर दे रही है। बता दें कि इस वनप्लस प्रो 9 खरीदने पर 5000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, ये लेटेस्ट वनप्लस फोन दो वेरिएंट्स में आता है और तीनों ही मॉडल्स की कीमत कम कर दी गई है। तो चलिए ऑफर और खासियत के बारे में आप को रुबरु कराते हैं।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
ये भी पढ़ें- Oppo F21s Pro को 5000 रुपए छूट के साथ 1099 रुपये में लाएं घर, देखें ऑफर
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
सबसे सस्ती AC देगी गर्मी से राहत, 2 घंटे चार्ज कर पाएं दिल भर ठंडक
वनप्लस खरीदना पर त्योहारी सीजन पर काफी अच्छी सेल चल रही है। कंपनी एक से बढ़कर एक अच्छे ऑफर दे रही है। इस कढ़ी में OnePlus 9 PRO पर बढ़िया ऑफर मिल रहा है, ग्राहक कम कीमत में अपने बना सकते हैं। ऐसे में ग्राहक इस फोन को खरीदने में मौके को ना गंवाए।
वनप्लस 9 प्रो कीमत, वेरिएंट और ऑफर
वनप्लस 9 प्रो दो वैरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में आता है। पहले हुई कटौती के बाद 8GB वैरिएंट 54,199 रुपये में उपलब्ध था और 12GB मॉडल 59,199 रुपये में बिक रहा था।नई कीमत में 8GB वर्जन को 49,999 रुपये में और 12GB वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वही आप को हता अमेजन और फ्लिपकार्ट से फोन को खरीदने पर आपको तगड़ा बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा।
वनप्लस 9 प्रो मिलने वाले खासियत की बात करें तो, वनप्लस 9 प्रो में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलता है।
इसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनू फ्रेंड कैमरा है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
कंपनी ने इस फोन को मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। वही इसमें 3216×1440 पिक्चर रिजर्वेशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट देता है।यह फोन 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में 5000 एमएच की बैटरी दी गयी है।
ऐसे में अगर आप नया फोन को खरीदना चाहते हैं या फि किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप को कीमत में अच्छा फोन खरीदने का मौका मिल रहा है। और ये ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध है। आप इसे शोरूम पर जाकर भी खरीद सकते हैं।