नई दिल्ली: देश में फाइव जी सर्विस का आगाज हो चुका है। ऐसे में फोन मेकर कंपनियां भी धमाल कर रही हैं। कई कंपनी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऐसे फाइव जी स्मार्टफोन को लाँच कर रही है। जिससे लोगों में खरीदने की होड़ लगी हैं। इस कड़ी में OPPO कंपनी ने मिडसाइज कीमत में एक धाकड़ फ़ोन को लाँच किया, जिससे ग्राहक हाथो हाथ खरीद रहे हैं। कंपनी ने इस खासियत के चलते अच्छी खासी कीमत में बाजार में पेश किया है।

ये भी पढ़ें- यह दुर्लभ 2 रुपए का नोट आपको कर देगा मालामाल, जानें इसकी खासियत

घर में बेटी है तो खुल गई किस्मत! सरकार इस योजना के तहत दे रही है 15000 रुपये, फटाफट ऐसे करें आवेद

दरअसल आप को बता दें धांसू फोन मेकर कंपनी ओप्पो ने कमाल कर दिया है। कंपनी OPPO K10x को लॉन्च कर मार्केट में तहलका मचा दिया है। वही OPPO K10x को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स लॉन्च किया है, कीमत की बात  करें तो

  •   OPPO K10x 8GB RAM औप 128GB  वेरिएंट्स कीमत 1,499 Yuan (लगभग 17,036 रुपये) है।
  • OPPO K10x 8GB 8GB RAM + 256GB की कीमत 1,699 Yuan (लगभग 19,303 रुपये) है।
  • OPPO K10x 8GB  12GB RAM + 256GB 1,999 Yuan (लगभग 22,711 रुपये)  है।

कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट चीन में OPPO K10x में लॉन्च किया है।  इसे Aurora और Polar Night कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी सेल 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी। भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा, इसकी डिटेल फिलहाल नहीं है।

OPPO K10X की खासयित

OPPO K10X फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, 120Hz LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। इससे पहले ओप्पो इस सीरीज में OPPO K10, OPPO K10 5G और OPPO K10 Pro लॉन्च कर चुका है। चीनी बाजार में कंपनी ने OPPO K10 Vitality Edition भी पेश किया है।  यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो OPPO K10X 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। फोन के बैक में LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का पंच-होल कैमरा मिलता है।

ओप्पो के इस बजट फोन में 6.59 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें गेमिंग के लिए 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। साथ ही, इसका डिस्प्ले DCI-P3 कलर गैमट को भी सपोर्ट करता है।

वही कंपनी का दावा है कि ये फोन गेमिग के लिए बेस्ट है  ओप्पो के इस फोन में गेमिंग के लिए हीट डिसीपैशन सिस्टम दिया गया है, जिसमें डायमंड थर्मल जेल, ग्रेफाइट शीट और कई टैम्परेचर सिस्टम दिए गए हैं, जो फोन को हीट होने से बचाता है।

यह बजट 5G फोन 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W रैपिड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें