Bhojpuri Video song: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने दर्शकों और अपने फैंस के बीच एक अलग ही पहचान बनाई हुई है. निरहुआ (Nirahua Song) के सॉन्ग, उनकी आवाज और एक्टिंग को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. निरहुआ देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.

उनकी फिल्में और गानें दर्शकों को बेहद ही ज्यादा पसंद आते हैं. निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग, रोमांस और जबरदस्त आवाज के लिए मशहूर हैं. निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्टी की कई अभिनेत्रियों संग पसंद किया जाता है.

Read More: Ola Electric बाइक इस दिन होगी लॉन्च! फीचर्स और रेंज देख सबका फिसला दिल

Read More: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को मिली तगड़ी सौगात, कुल 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

निरहुआ और शुभी शर्मा का हॉट डांस 

वैसे तो निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ सबसे ज्यादा जमती है, अगर इस समय निरहुआ और शुभी शर्मा का एक रोमांटिक गाना ‘पाला में लगा के कड़ी’ एक बार फिर से सनसनी मचाता हुआ दिख रहा है.

इस गाने के वीडियो में शुभी शर्मा और निरहुआ पलंगतोड़ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. इनका रोमांस देखकर दर्शकों के पसीने छूटते हुए दिख रहे हैं. गाने में दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री देख लोगो बावले होते हुए दिख रहे हैं.

शुभी शर्मा ने गाने के वीडियो में पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. शुभी शर्मा ने अपने इस बोल्ड अवतार से निरहुआ के साथ ही दर्शकों का भी मन मोह लिया है.

निरहुआ और शुभी शर्मा के इस रोमांटिक गाने को 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. गाने में शुभी शर्मा का जोरदार डांस मूव्स देखने को मिल रहा है. इस गाने को एसआरके के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलोड किया गया है.

Read More: Bhojpuri Song: आधी रात में एक दूजे से लिपटे हुए Nirahua और Mahdu Sharma ने बुझाई तन की प्यास, किया चादर फाड़ रोमांस

Read More: भारतीय लड़कियों को दीवाना बनाने आया Realme का बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी, और 50MP कैमरा वाला नया Smartphone

ये रोमांटिक सॉन्ग सुपरहिट भोजपुरी फिल्म हिंदुस्तानी 3 से लिया गया है. निरहुआ की ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में निरहुआ और शुभी शर्मा के अलावा आम्रपाली भी नजर आई हैं.

निरहुआ हिंदुस्तानी 3 फिल्म में दिनेश लाल यादव, शुभी शर्मा, आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, किरण यादव और आशीष नजर आये हैं. भोजपुरी गाना ‘पाला में लगा के कड़ी’ गाने को अलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने आवाज दी है, जबकि गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं.

जबकि गाने को म्युजिक रजनिश मिश्रा ने दिया है. फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है. इसे प्रोड्यूस परवेश लाल यादव ने किया है. निरहुआ और शुभी शर्मा बेडरूम में जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से...