64 साल की Neena Gupta को छोटे ड्रेस में देख इंटरनेट पर पर मची खलबली, देखिये कुछ बोल्ड कलेक्शन

By

Sarita

नई दिल्ली। नेशनल अवॉर्ड व‍िनर नीना गुप्ता (Neena Gupta Hot look) बहुत जल्द ही ‘पंचायत 3’ में नजर आने वाली है। नीना गुप्ता (Neena Gupta bold Photos) की एक्टिंग को पंचायत सीरीज में दर्शकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया है। नीना गुप्ता इन दिनों लगातर ही सुर्खियों में छाई हुई हैं। नीना गुप्ता को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

 

नीना गुप्ता (Neena Gupta) सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करके दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि नीना गुप्ता अपनी शानदार अदाकारी के साथ ही अपने बोल्ड फैशन और स्टाइल के लिए हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं। अपने बोल्ड फैशन की वजह एक्ट्रेस कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

 

बता दें कि नीना पंचायत 2 में बतौर सरपंच के किरदार में नजर आई थी, एक्ट्रेस सके काम को लोगों ने खुब सराहा भी था। नीना गुप्ता एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा ही पॉजिटिव वाइब्स और खुलकर जीने का मेसेज देती हैं। 64 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस का जलवा कम नहीं हुआ है। एक्ट्रेस इस ऐज में भी अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं। एक्ट्रेस को ऐसे-ऐसे कपड़ों में देखा जाता है, जो 20-25 साल की लड़कियां पहनती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

 

हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि इन ड्रेसेस को एक्ट्रेस नीना जिस तरह से कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं, वह यकीनन काबिले तारीफ है। एक्ट्रेस का इस समय कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

नीना अक्सर अपने ग्लैमरस लुक से फैन्स को हैरान कर देती हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस वाइट शर्ट ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए नजर आ रही है। इस स्टाइलिश आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्ड चोकर नेकलेस भी पहना हुआ है। इस ड्रेस को पहनकर एक्ट्रेस फोटोशूट करवाती हुई नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक वन शोल्डर ड्रेस में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं, इस लुक को एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस, स्टड ईयररिंग्स और ब्रेसलेट्स के साथ राउंड ऑफ कर रखा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

 

Sarita के बारे में
Sarita Sarita Singh brings over 8 years of media experience to Timesbull.com. From crime to entertainment, her writing captivates readers. Her journey started small, then blossomed at Rajasthan Patrika, India.com, and News 24 Digital. Now, she thrives on diverse content creation at Timesbull.com. A master storyteller, Sarita's future shines bright. Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow