बेशरम रंग’ पर बबिता जी ने किया ऐसे जबरदस्त डांस, फैंस बोले- ‘जेठू की बबिता जो है’ डांस तो आग लगाएगा ही

Ajeet Kumar
 Babita Ji  Hot Dance

नई दिल्ली:  Babita Ji  Hot Dance. तारक मेहता का उल्टा चशमा नाम के धारावाहिक के ऐसे कई चर्चित कलाकर हैं जो अपने आप में लोगों से कन्केक्ट रहते हैं। धारावाहिक में एक से बढ़कर एक कलाकार है, जो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, जिसमें से बबिता जी यानि कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। हाल ही में बबिता जी ने ऐसे पोस्ट किया है, तो वायरल हो गया है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

हाल ही में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेशरम रंग गाने पर थिरकती हुई नजर आ रहीं हैं। विवादों के बीच बबीता जी का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। डांस के दौरान मुनमुन शिमरी आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। एक तरफ जहां कई लोग उनके मूव्स की तारीफ कर रहे हैं, तो वही मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का ये पोस्ट कई यूजर्स को रास नहीं आया है कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

मुनमुन दत्ता के शानदार मूव्स से घायल हुए फैन्स
दरअसल इन दिनों कई एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स को कॉपी करके अपना वीडियो बना रही हैं। इनमें हिना,जन्नत जुबैर समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं, अब इस लिस्ट में मुनमुन दत्ता भी हैं। वीडियो शेयर करते हुए मुनमन ने लिखा- ‘ये सॉन्ग पूरी तरह से वाइब है।’

इस वजह से मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने नहीं रचाई है शादी

आप को बता दें कि ‘जेठालाल’ से लेकर अय्यर तक, पूरी गोकुलधाम सोसाइटी के लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बबिता जी’ यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक्टर अरमान कोहली से बेहद प्यार करती थीं, दोनों ही एक रिलेशनशिप में थे। वही इसको लेकर बताया जाता है कि, दोनों का बेशुमार प्यार हर दिन परवान चढ़े दिखाई देता था। हालांकि यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और दोनों ने एक घटना के बाद हमेशा के लिए अलग होने का फैसला कर लिया।

Share this Article