PCS Pension Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Givernment) की तरफ से 63 पीसीएस अधिकारियों के लिए एक चौंकाने वाला फैसला लिया गया है. अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना (old pension yojana) का फायदा देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. इन अफसरों की नियुक्ति के 28 मार्च 2025 से पहले विद्यापीठ अनुसूचित पदों के सापेक्ष की गई थी.

लंबे समय से चली आ रही इस मांग को सरकार (government) ने काफी मंथन के बाद यह मुहर लगाने का आदेश जारी कर दिया है. यह मांग भी काफी लंबे समय से चलती आ रही थी. सरकार ने काफी सोच-विचार करके यह फैसला लिया है. पीसीएस एसोसिएशन लगातार सरकार से इसकी मांग करता आ रहा था. इसका फायदा मात्र 63 पीसीएस अधिकारियों को ही मिल सकेगा.

Read More: Video: बैसाखियों के बलबूते मैदान पर पहुंचे द्रविड़ तो दौड़े चले आए धोनी, इन भावुक लम्हों ने जीता सबका दिल

Read More: When will government employees get DA, Arrears? Check payment amount, date here 

जानिए किन अधिकारियों को मिला फायदा?

इसका फायदा उन सभी पीसीएस अफसरों को मिलेगा, जिनकी नियुक्ति 28 मार्च 2025 से पहले हुई थी. विद्यापीठ अनुसूचित पदों के सापेक्ष नियुक्त अधिकारी. वे अफसर, जिन्होंने लंबे समय से पुरानी पेंशन (old pension) की अपील कर रखी थी. इस बीच राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि यह निर्णय कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखकर लिया गया है.

पहले ही इस पर विचार किए जाने के संकेत दिए जा चुके थे. सरकार ने अब यह निर्णय लागू करने का फैसला लिया है. इससे 63 पीसीएस अफसरों को प्रत्यक्ष फायदा भी मिलेगा. इससे उनकी सेवानिवृत्ति के बाद की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी.

जानिए क्या है पुरानी पेंशन योजना?

जानकारी के लिए बता दें कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) के तहत सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित मंथली पेंशन का फायदा मिलता है. उनके वेतन का एक निश्चित प्रतिशत भी होता है. यह योजना साल 2004 तक मान्य थी, जिसके बाद इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इसकी जगह राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) लागू करने का फैसला लिया गया था. कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग लगातार उठती रही है.

Read More: Used Car में बेस्ट डील – Maruti Suzuki Ritz मात्र ₹1.20 लाख में!

Read More: Invest ₹5 Lakh & Get Over ₹10 Lakh, Best Post Office Scheme Revealed