सिर्फ रोजाना 70 रुपये का खर्चा आएगा और मिलेंगे पूरे 10 लाख, देखिए LIC की यह धांसू स्‍कीम

Web Desk
lic scheme
lic scheme
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: LIC Scheme: देश की जानी-मानी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी पर लाखों लोग भरोसा करते हैं। इसी के साथ लाखों लोगों ने एलआईसी (LIC) की पॉलिसी ले रखी है। एलआईसी (LIC) भी अपने ग्राहकों का भरोसा बनाए रखते हुए अलग-अलग तरह की शानदार पॉलिसी लाता है। देखा तो मौजूदा समय में LIC ऐसी पॉलिसी रहा है, जो खासतौर पर ग्राहकों को देखते हुए बनाई गई हैं। जैसे कि आज के लोग कम प्रीमियम में ज्यादा रिटर्न पाने की उम्मीद करते हैं। ऐसे में LIC भी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ऐसी ही पॉलिसी बाजार में लॉन्च कर रही है और इसी के साथ ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने का प्रयास कर रही है।

Advertisement

अगर आप एलआईसी (LIC) की किसी योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एलआईसी की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh) पॉलिसी बेहतर ऑप्शन शाबित हो सकती है। LIC की इस स्कीम में रोजाना सिर्फ 70 रुपये बचाकर आप निवेश कर करीब 10 लाख रुपये का मोटा मुनाफा पा सकते हैं। आइए आपको इस योजना के बारे में  बताते हैं।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

नॉन-लिंक्ड प्‍लान है जीवन लाभ

Advertisement

इस पॉलिसी को लेकर एलआईसी (LIC) की चीफ एडवाइजर दीप्ति भार्गव कहती हैं कि जीवन लाभ प्‍लान (936) एक नॉन-लिंक्ड प्‍लान है। एक तरह से कहें तो यह शेयर बाजार पर निर्भर नहीं होता है। इस प्लान को 16, 21 और 25 साल के लिए लिया जा सकता है। इस पॉलिसी में मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।

नाबालिग भी कर सकता है निवेश

एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी में कोई नाबालिग भी निवेश कर सकता है। इसमें निवेश करने के लिए उम्र सीमा कम से कम 8 साल और अधिकतम 59 साल रखी गई है।

दीप्ति भार्गव के मुताबिक, अगर कोई भी यह पॉलिसी 21 साल के लिए लेना चाहता है, तो उसकी उम्र 59 साल से कम होनी चाहिए। वहीं 25 साल तक की पॉलिसी उम्र 50 साल तक की उम्र में ली जा सकती है। दरअसल इसमें मैच्‍योरिटी की अधिकतम अवधि 75 साल रखी गई है। इस प्लान में सम अश्‍योर्ड 2 लाख रुपये तक है। हालांकि अधिकतम के लिए कोई सीमा नहीं तय की गई है।

10 लाख से ज्‍यादा का रिटर्न

मान लीजिए आपने यह पॉलिसी आपने 25 सालों के हिसाब से ली है। पर आपको प्रीमियम का भुगतान सिर्फ 16 साल तक करना है। वैसे अगर आप इस प्लान में रोजाना 70 रुपये के हिसाब से निवेश करते हैं, तो आप 16 साल में 4,12000 का निवेश करेंगे और 25 साल बाद मैच्‍योरिटी पर आपको 14,41000 का रिटर्न मिलेगा, जो 10 लाख रुपये से भी ज्‍यादा है।

जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो  पैन, आधार, आयकर रिटर्न से जुड़ी जानकारी के अलावा एज प्रूफ आदि जानकारी देनी होगी। इसी के साथ सटीक भरा हुआ फॉर्म देना होगा। वहीं जरूरत पड़ने पर मेडिकल जांच भी देनी पड़ सकती हैं। इस तरह आप पॉलिसी लेकर लाखों का मुनाफा कम सकते हैं। देखा जाए तो यह पॉलिसी कम निवेश में मोटा रिटर्न पाने का मौका दे रही है।

Share this Article