नई दिल्ली: देश में लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र में मोदी सरकार दिवाली से पहले एक और लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है। खबरों में बताया जा रहा है, केंद्रीय कर्मचारियों 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद से एक और भत्ता बढ़ाया जा सकता है, ऐसे में अगर आप केंद्रीय कर्मचारी है तो आप के लिए परीवार में खुशियां आने वाली है।

ये भी पढ़ें- RPSC Assistant Town Planner Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त मौका, डीटेल्स देख फटाफट करें अप्लाई

Navodaya Vidyalaya Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में इतने पदों पर बंपर भर्ती, जानकारी को देख केवल 10वीं 12वीं पास करें फटाफट अप्लाई

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र सरकार 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत सैलरी पाने वाले सरकारी कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउएंस (HRA) बढ़ा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में एक बार बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

बढ़ गया  38% महंगाई भत्ता

दरअसल, हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया है,ऐसे में हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) के बढ़ने की भी संभावना बढ़ गई है। वही केन्द्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि संभव है, अनुमान है कि एचआरए में भी जल्द संशोधन किया जा सकता है, इससे पहले एचआरए को पिछले साल जुलाई में बढ़ाया गया था।

एचआरए में इतनी है कैटेगरी

कर्मचारी का एचआरए उस शहर की श्रेणी से निर्धारित होता है। जहां वे काम करते हैं। हाउस रेंट अलाउंस में 3 कैटेगरी होती है।

  • इसमें 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर ‘X’ कैटेगरी में आते हैं।
  • जिनकी जनसंख्या 5 लाख से अधिक है, वे ‘Y’ श्रेणी में आते हैं।
  • 5 लाख से कम आबादी वाले शहर ‘Z’ कैटेगरी में आते हैं।
  • तीनों कैटेगरी के लिए मिनिमम HRA 5400, 3600 और 1800 रुपये होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, X कैटेगरी के शहरों में रहने या काम करने वाले कर्मचारियों के एचआरए में 4 से 5 फीसदी, Y श्रेणी के शहरों के लिए एचआरए में 2 फीसदी और Z कैटेगरी के शहरों के लिए 1 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है। इन्हें अभी 9-10 फीसदी की दर से एचआरए दिया जाता है।

Sofia Ansari की मदहोश कर देने वाली फोटोज, यहां देखें

Animal Movie की Bhabhi 2 ने दहा कहर इन मस्त फोटोज से, यहाँ देखें
Follow dailynewsxp.com on Google News

Daily News Coverage by dailynewsxp.com team.

For Daily News XP Latest news and Daily Breaking Stories visit us daily at https://dailynewsxp.com

यह खबरें भी पढ़ें