Free Ration News: मुफ्त राशन लेने वालों के लिए जरुरी खबर, जानकर लगेगा बड़ा झटका!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Free Ration News: अगर आप फ्री राशन का लाभ उठा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें तकरीबन 40 फीसदी डीलरों को कम राशन मिल रहा है। जिसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर पड़ता है। डीलरों को गरीबों के हक के राशन में कटौती करनी पडती है। राशन डीलर काफी नाराज हैं। लेकिन अफसर समाधान खोज रहे हैं।

वहीं देहरादून में इस समय 905 डीलर हैं। लेकिन करीब 40 फीसदी डीलर ऐसे भी हैं जिनको पर्याप्त मात्रा में राशन नहीं मिल रहा है। उत्तराखंड सरकारी सस्ता-गल्ला परिषद के राज्य अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता के मुताबिक राशन के बटवारे में ये गड़बड़ी काफी समय से चली आ रही है।

डीलर को कम कोटा मिलने की वजह से उनका पास पर्याप्त राशन नहीं होता है। ऐसे में सस्ते गल्ले की दुकानों में अक्सर उपभोक्ताओं से विवाद की स्थिति में पैदा हो जाती है। डीलरों को राशन वितरण में परेशानी का सामना करना होता है। उनको जिला पूर्ति अधिकारी से इस मामले में ठोस व्यवस्था बनाने की मांग उठाई है।

जितेंद्र गुप्ता के मुताबिक गढ़ी कैंट के डीलर लेखराज अग्रवाल को उपभोक्ताओं के हिसाब से 33 कुंतल राशन आवंटित होना चाहिए। लेकिन डिपार्टमेंट से उनको 17 कुंतल ही राशन दिया जाता है। करीब 4 महीने उनको 17 कुंतल राशन प्राप्त हो रहा है। इस बाबत शिकायत के बाद भी उनको पर्याप्त कोटा नहीं मिला है।

गुप्ता ने बताया कि कंडोली के डीलर विनोद विष्ट को 15 कुंतल राशन प्राप्क हो रहा था। इस बाद जब उनके द्वारा जिला पूर्ति विभाग से कॉन्टैक्ट किया और कागजों की छानबीन की गई तो पता चला कि उनको नाम पर 31 कुंतल 60 किलो राशन को आवंटित होना चाहिए। उनको बताया कि डीएसओ से कंप्लेन के बाद उनको तय कोटे का राशन मिलने लगा है।

राशन का क्या है निर्धारण

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्डधारक प्रति यूनिट दो किलो गेंहू और तीन किलो चावल निशुल्क मिलता है। अंत्योदय कार्डधारकों को 11.50 किलो गेंहू और 23.50 किलो चावल प्रति कार्ड फ्री दिया जाता है। पीएचएच के तहत प्रति कार्ड 7.50 किलो चावल 11 रुपये किलो के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है।

राशन के डीलरों को तय कोटे के हिसाब से वितरण किया जाना चाहिए। पर्याप्त राशन न होने की वजह से डीलर और उपभोक्ताओं के बीच में विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है।

कुछ डीलरों को यहां पर समस्या हुआ है। ऐसे में मान लें कि किसी डीलर को महीने का 10 कुंतल राशन मिलता है और वह उस महीने छह कुंतल ही राशन सेल कर पाया है। ऐसे में अगले महीने उसका राशन कंप्यूटर से स्वता ही चार कुंतल कम कर दिया जाता है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow