सरकार की शानदार स्कीम, बेटी के 21 साल होने पर मिलेंगी 63 लाख से ज्यादा की रकम, जानें कैसे

Adarsh Pal
SSY scheme
SSY scheme
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली SSY scheme: सरकार के द्वारा देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए काफी सारी स्कीम्स चलाई जा रही हैं। सरकार की इन स्कीम्स को चलाने का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय रुप से मजबूत करना है। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) मुख्य है। ये स्कीम पूरी तरह से सेफ है। क्यों क इस स्कीम का समर्थन सरकार करती है और दूसरी सेविंग्स स्कीम से काफी बेहतर रिटर्न देती है।

Advertisement

सरकार के द्वारा इस साल अप्रैल से SSY की ब्याज दर को 7.60 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है। यह एक ऐसा रिटर्न है। जोकि लंबे समय में रिटर्न देता है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

इसे भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकार ने कर्मचारियों को दिया एक बड़ा तोहफा, अब मौज से कटेगी जिंदगी

Advertisement

SSY में कौन खुलवा सकता है खाता

बता दें कि SSY में माता-पिता अपनी 10 साल से कम आयु की लड़की का खाता खुलवा सकते हैं। इसके बाद बेटी के 18 साल होने का इंतजार करना होगा। वहीं SSY में एक परिवार से दो बेटियों के खाते खोले जा सकते हैं। वहीं यदि जुड़वा बेटियां हैं तो दो से अधिक खाते खोले जा सकते हैं। इस स्कीम को माता-पिता पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं। वहीं इस खाते को किसी दूसरे बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है। इस स्कीम की खास बात ये हैं इसमें निवेश करने की अवधि 15 साल है और मैच्योरिटी 21 साल में मिलती है।

इसे भी पढ़ें- बाबर आजम के बुरे दिन शुरू, फैंस ने यूं किया ट्रोल

जानिएं कितना मिलता है रिटर्न

वहीं आपको बता दें अगर आपने SSY स्कीम में खाता खोला हैं और 12 किस्तों में 12,500 रुपये का निवेश करते हैं तो इस खाते की मैच्योरिटी पर 7.6 फीसदी का रिटर्न मिलता है। इसके साथ इस खाते में इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 रुपये पर टैक्स बेनिफिट मिलता है।

SSY में लगातार निवेश करने के बाद जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो निवेश किए गए पैसों को वापस ले सकते हैं। SSY स्कीम में मैच्योरिटी में 63 लाख 79 हजार 6 सौ चौतीस रुपये मिलेत हैं। इस हिसाब से बिटिया 21 साल होते-होते करोड़पति हो जाएगी। अगर आप बिटिया के जन्म के तुरंत बाद ही SSY में 12,500 रुपये का निवेश करते हैं तो और भी बेहतर लाभ मिलते हैं।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद newschecker.in से करियर की शुरुआत करते हुए बतौर फैक्टचेकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया, जहां पर 11 महीने काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद कानपुर युनिवर्सिटी में कंटेंट राइटर के रूप में 6 महीने काम किया। इसके बाद 6 महीने फ्रीलांस कंटेंट राइट के रूप में काम करने का अनुभव प्राप्त किया। इसके बाद हिंदी न्यूज बाइट ऐप को 3 महीने तक सेवा प्रदान की। अब मैं टाइम्सबुल वेबसाइट पर काम रहा हूं। मेरा मकसद शुद्ध, साफ और सही कंटेंट लोगों तक पहुंचाना है।