नई दिल्लीः लाडो के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार की ओर से अब तमाम ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं, जो इन दिनों वरदान साबित हो रही हैं। आपके घर में एक ही नहीं अगर दो बिटिया भी पैदा हुई तो फिर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अपनी बिटिया का अकाउंट ओपन करवाकर अब शादी और पढ़ाई की चिंता से फ्री हो सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स
महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े
मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी
आप सोच रहे होंगे कि इस स्कीम का नाम क्या है। वैसे मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है, जो लोगों की खुशी की वजह बनी हुई है। पॉलिसी की मैच्योरिटी पर बेटी को 25 लाख रुपये से ज्यादा मिल रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि आप कुछ जरूरी बातों को विस्तार से जान लें, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा
बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे
Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे
इतने रुपये का करना होगा निवेश
केंद्र सरकार की बेहतरीन स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ने के लिए आपको पहले छोटा निवेश करने की जरूरत होगी। इसमें बेटी के नाम मिनिमम 250 रुपये से अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश करने की जरूरत होगी। यह स्कीम 21 साल में मैच्योर हो जाएगी। आपको स्कीम में कुल 15 साल तक का ही निवेश करने की जरूरत होगी। इसमें निवेश को 7.6 फीसदी ब्याज की रकम द जाती है।
बेटी को मिलेंगे इतने लाख रुपये
केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना में आपको हर महीने 5000 रुपये का प्रीमियम भरने की जरूरत होगी। इसमें आपको सालाना 60,000 रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी।अब अगर SSY कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो आप 15 सालों में कुल 9,00,000 रुपये तक का प्रीमियम भर सकते हैं। 15 से 21 साल के बीच आप कोई निवेश नहीं किया जाएगा। आपके अमाउंट पर 7.6 प्रतिशथ के हिसाब ब्याज मिल जाता है।
9,00,000 रुपये के प्रीमियम पर आपको 16,46,062 रुपये ब्याज की रकम मिल जाएगी। इसमें पॉलिसी साल 2044 में मैच्योर होगी और तब आपको कुल निवेशित रकम और ब्याज को मिलाकर कुल 25,46,062 रुपये का बेनिफिट मिल जाएगा।