नई दिल्लीः सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के रेट (gold-silver price) में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी असमंजस छाया हुआ है. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार दोपहर में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों (gold-silver price) में गिरावट होने से ग्राहकों का चेहरा खिल गया. अगर गोल्ड की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें.

सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमतों (gold price) में गिरावट देखने को मिली. सोना खरीदने में देरी की तो फिर गुरु चूक जाएंगे. इसकी वजह कि आगामी दिनों में गोल्ड बढ़ सकता है. गोल्ड खरीदने से पहले सभी कैरेट का भाव जान सकते हैं, जहां सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

Read More: Maruti suzuki Hustler: MG Comet की खटिया खड़ी करने लॉन्च होने वाली है Maruti की यह SUV

Read More: Bajaj Freedom 125 CNG : मात्र 10 हजार रुपए के डाउन पेमेंट कर अपना बनाए बजाज के इस CNG बाइक को

फटाफट जानें सभी कैरेट का रेट

सर्राफा बाजार (sarrafa bazaar) में शुक्रवार 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड (gold price) का रेट घटकर 95669 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया. इसके अलावा 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले सोने की कीमत (gold price) कम होकर 95286 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई है.

इसके साथ ही 916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट (gold price) कम होकर 87633 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. वहीं, मार्केट में 750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट वाले गोल्ड का रेट घटकर 71752 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 585 प्योरिटी वाले सोने का प्राइस 55966 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.

चांदी की कीमत

सर्राफा मार्केट में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत घटकर 97513 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करती दिख रही है. अगर आपने चांदी की खरीदारी करने में देरी की तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. एक दिन पहले सोना-चांदी की कीमत आज के मुताबिक, काफी ज्यादा थी.

Read More: Honda Hornet 2.0 : किफायती दाम पर लॉन्च हुई Honda की यह स्ट्रीट बाइक जाने क्या कुछ मिल जाता है खास।

Read More: Mahindra XUV 3XO EV: Tata Nexon EV को उसकी औकात दिखाने आ रही है Mahindra की यह इलेक्ट्रिक XUV