PM Kisan 20th Installment Update: लघु-सीमांत किसानों की लॉटरी लगने वाली है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है. सभी किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की अगली किस्त आने का इंतजार है. जुलाई के पहले सप्ताह यानी 7 तारीख तक किस्त खाते में डाली जा सकती है. यह किसानों को 20वीं किस्त (20th installment) का लाभ मिलेगा.
इससे पहले 19 किस्तें खाते (19th installment) में ट्रांसफर हो चुकी हैं. अगली किस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी (e-kyc) और भू-सत्यापन जैसे काम करवा रखे हैं. किसानों ने यह काम नहीं कराए तो फिर किस्त का पैसा लटक जाएगा जो किसी बड़े झटके की तरह साबित होगा. सरकार ने ऑफिशियली रूप से अभी किस्त जारी करने को लेकर तारीख का ऐलान नहीं किया है.
कई बार इन गलतियों से लटक जाती किस्त
किसानों की कई बार किस्त की रकम लटक जाती है, जो कृषकों के लिए बड़ा झटका साबित होता है. इसकी आम वजह रहती है आधार और बैंक खाते में गलत जानकारी. अगर आपने पंजीकरण कराते समय गलत अकाउंट नंबर या आधार नंबर दिया तो फिर बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है. ऐसी स्थिति में किस्त का पैसा अटक सकता है. इसके लिए पहले कुछ आवश्यक काम करा सकते हैं.
इस काम के बिना भी रुकती किस्त
केंद्र सरकार (central government) ने स्पष्ट कर दिया कि अगर ई-केवाईसी (e-kyc) का काम नहीं कराया तो फिर किस्त का पैसा लटक जाएगा. इसलिए अधूरी पड़ी ई-केवाईसी (e-kyc) आप बिल्कुल भी ना कराएं. दो तरह से ई-केवाईसी (e-kyc) का काम करवा सकते हैं. ऑनलाइन ओटीपी के माध्यम आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर eKYC ऑप्शन चुनने का काम कर सकते हैं. आधार नंबर और कैप्चा भरें और मोबाइल OTP डालकर सबमिट करना होगा.
यह काम भी जरूरी
बैंक और ई-केवाईसी (e-kyc) जैसे काम सभी ठीक है तो पैसा नहीं आया तो आसानी से चेक कर सकते हैं. जमीन के रिकॉर्ड में आपका नाम ठीक से दर्ज है या नहीं. कई बार किसान के नाम की स्पेलिंग या डिटेल बैंक और जमीन रिकॉर्ड में मेल नहीं खाती, जिससे किस्त का पैसा लटक जा सकता है. स्थिति में आपको अपने तहसील कार्यालय या कृषि विभाग से संपर्क करने की जरूरत होगी.
