81 हजार वाला Honda Activa 6G Scooter 30,000 में लाएं घर, माइलेज सुन लड़कियां हुईं दीवानी

Honda Activa 6G Scooter: मॉडर्न युग में लोग स्कूटर की खरीदारी करना पसंद करते हैं. अधिकतर महिलाएं तो बाइक से पहले स्कूटर को प्राथमिकता देती नजर आती हैं. इसे स्कूटर को ग्राहक अच्छे लुक और बढ़िया माइलेज के लिए खरीदना पसंद करते हैं. आप इस स्कूटर की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर समय खराब ना करें.

आप पुराने मॉडल को मात्र 30,000 रुपये में खरीद सकते हैं. स्कूटर की कीमत सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन सौ फीसदी सच है.Honda Activa 6G Scooter का माइलेज और लुक दोनों बढ़िया हैं. बस पुराने स्कूटर को खरीदने पर आपको पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. Honda Activa 6G Scooter की खरीदारी का अवसर निकाला तो फिर गुरु मौका चूक जाएंगे. स्कूटर से जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

Honda Activa 6G Scooter यहां से खरीदें

देशभर में तहलका मचा रहा Honda Activa 6G Scooter सबकी पहली पसंद बना हुआ है. इस लुक को बिक्री के मकसद से olx पर रखा गया है. यह स्कूटर अभी तक 40,000 किलोमीटर तक चला हुआ है. मॉडल की बात करें तो 2020 में शोरूम से खरीदा गया था. अभी देखने में नया जैसा है. यहां से खरीदने पर एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी.

कीमत भी मात्र 30,000 रुपये रखी गई है. ऑनर की तरफ से बढ़िया माइलेज का दावा किया गया है. यह स्कूटर आराम से 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. खरीदारी करने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर मौका निकल जाएगा.

Honda Activa 6G Scooter की शोरूम में कितनी कीमत?

ग्राहक शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो पूरी कीमत खर्च करनी पड़ेगी. Honda Activa 6G Scooter की शोरूम में कीमत 81,101 रुपये तक रखी गई है. शोरूम से खरीदे पर अब ईएमआई प्लान भी मिल रहा है. इसकी इंजन कैपेसिटी 109.51 सीसी है.

माइलेज भी 47 किलोमीटर प्रति लीटर तक देने में सक्षम है. फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर्स है. Honda Activa 6G Scooter की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक निर्धारित है. मैक्स पावर की बात करें तो 7.73 बीएचपी है. जानकारी के लिए बता दें कि इन स्कूटर्स के लिए लड़कियों में काफी क्रेज देखने को मिलता रहा है. कंपनी की सेल आज भी काफी ठीक-ठाक है.