Ind Vs Nz Final Match: भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के सामने आज करो या मरो की स्थिति है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें टीम की हालत काफी नाजुक है. न्यूजीलैंड बड़ा लक्ष्य रखने में नाकाम साबित हुई है. इस बीच रचीन रविंद्र के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि भारत के स्लो गेंदबाज कुलदीप यादव (kuldeep yadav) कैसे कहर बनकर टूटे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज रचीन रविंद्र को कुछ समझ ही नहीं आया और गेंद स्टंप में जा घुसी. उनके आउट होने से लग रहा है, जैसे गेंदबाज को प्रैक्टिस करवा रहे हैं. हालांकि रन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कुछ देर के लिए टीम को जरूर संभाला है. 29 गेंदों का सामना कर 37 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी लगाया है.
CASTLED! | | #KuldeepYadav makes the impact straightaway, as #RachinRavindra is cleaned up courtesy a sharp googly!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL
#INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
Start Watching FREE on… pic.twitter.com/VEl1RJOxfE
न्यूजीलैंड का कोई खिलाड़ी नहीं खेल सका बड़ी पारी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज विल यंग को वरुण चक्रवर्ती ने 15 रन के स्कोर पर चलता किया. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए. रचीन रविंद्र की बात करें तो वे फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव के जाल में ऐसे फंसे की स्टंप उड़वा बैठे.
रविंद्र ने 29 गेंदों का सामना कर 37 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियमसन भी कुलदीप यादव के दांव-पेंच में फंस गए. आसान कैच गेंदबाज को थमा बैठे. डेरियल मिशेल ने कुछ देर के लिए पारी को जरूर संभाला, जिन्होंने 101 गेंदों का सामना कर 63 रन की पारी खेली. टॉम लाथम 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड टीम की टीम
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के.