नई दिल्ली:  हुंडई कंपनी की एसयूवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल के सामने आई है। दरअसल सालों से भारतीय बाजार में राज कर रही हुंडई क्रेटा को फिर से नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी की यह गेम चेंजर एसयूवी रही है जो सालों से कंपनी के पोर्टफोलियो में एक बेस्ट सेलिंग कार है।

दरअसल हाल की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी हुंडई क्रेटा को नए साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।  कंपनी इसको अपने फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है और हाल के दिनों में हुंडई क्रेटा फैसिलिटी मॉडल को टेस्ट किया जा रहा है। जिससे कई स्पाई इमेज और वीडियो सामने जिसमें वीडियो में जिसमें गाड़ी की एडवांस ड्राइवर ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम से लेकर ऐसे कई डीटेल्स लीक है, जो हर ग्राहक को जरूर जाना चाहिए।

गजब के कॉस्मेटिक होगें अपडेट

कंपनी अपडेटेड हुंडई क्रेटा में कई महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक अपडेट करने वाली है, जिसमें  कार के फेसलिफ़्टेड वर्जन में ग्लोबल-स्पेक हुंडई पैलिसेडे एसयूवी जैसे डिजाइन एलिमेंट्स से लैस होगी। नए कार के अपडेटेड फ्रंट होगा, जहां नई ग्रिल, स्प्लिट पैटर्न के साथ वर्टिकल हेडलैंप, रिवाइज्ड बम्पर और एक्सटर माइक्रो एसयूवी के समान एच-शेप के एलईडी डीआरएल लगाए जाएगें।

हालांकि अपडेट कार के अलॉय व्हील का डिज़ाइन पहले जैसा ही रह सकता है,खबर ये भी है कि इसमें अलकज़ार के समान 18-इंच के बड़े व्हील मिल सकते हैं। रियर बम्पर को भी अपडेट किया जाएगा और दोबारा डिज़ाइन किया गया टेलगेट क्रेटा को पीछे से फ्रेश लुक देगा।

इन शानदार फीचर्स में आ रही 2024 हुंडई क्रेटा

नए 2024 हुंडई क्रेटा में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सेंसर और 360-डिग्री व्यू के लिए फ्रंट कैमरा मिलने की बात कही जा रही है, जिससे क्रेटा के ADAS सेफ्टी फीचर्स में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और टकराव से बचाव, अडैप्टिप क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

वही नई क्रेटा में अपडेटेड सेल्टोस के समान पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, कार के पीछे की सीट के यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जर, बोस साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग, पार्किंग सेंसर सहित कई शानदार फीचर्स शामिल किए जाएगें।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें