नई दिल्ली:Tata Nexon Facelift 2023.आखिरकार भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने अपनी नई पेशकश कर दी। जी हाँ, कंपनी ने नेक्सॉन फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर कीमतों का ऐलान कर दिया है। ऐसे ग्राहक इस जबरदस्त एसयूवी के बारे में डीटेल्स पढ़कर बुकिंग कर सकते हैं।

 

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का ऐलान कर दिया है। नई Tata Nexon की कीमत 8.10 लाख रुपये से 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

Tata Nexon Facelift 2023 में ऐसा है इंजन

Tata Nexon Facelift 2023 में इंजन सभी लाइनअप में समान हैं, जिसमें 120PS, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन और 115PS, 1.5L डीजल इंजन शामिल हैं। वही ये कार में 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल है। वहीं, डीजल मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन में ग्राहक खरीद सकते हैं।

Tata Nexon Facelift 2023 में ये जबरदस्त फीचर्स

कंपनी नए मॉडल के कार में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, रियर डिफॉगर, इनोवेटिव एक्स-प्रेस कूल फंक्शन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेदरेट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम सहित कई प्रीमियम फीचर्स दिए है।

डीजल वेरिएंट्स की कीमतें

  • Pure- 10,99,990 रुपये
  • Creative- 10,99,990 रुपये
  • Fearless- 10,99,990 रुपये
  • Creative AMT- 12,99,990 रुपये
  • Fearless AMT- 12,99,990 रुपये

पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें

  • Smart- 8,09,990 रुपये
  • Smart+/S Option- 9,09,990 रुपये
  • Pure/S Option- 9,69,990 रुपये
  • Creative- 10,99,990 रुपये
  • Creative+/S Option- 11,69,990 रुपये
  • Creative AMT- 11,69,990 रुपये
  • Creative DCA- 12,19,990 रुपये
  • Fearless DCA- 12,19,990 रुपये
  • Fearless/ S Option- 12,49,990 रुपये
  • Fearless+/S Option- 12,99,990 रुपये

यह खबरें भी पढ़ें