New Tata Sumo: टाटा द्वारा पिछले साल टाटा सिएरा (Tata Sierra) को लॉन्च करने की बात कही गई थी। इसके प्रोटोटाइप मॉडल को भी पेश किया गया था। अब कंपनी जल्द ही नई टाटा सुमो लांच करेगी। इसे 9 सीटर कैपेबिलिटी के साथ लांच किया जाएगा।

इसका सीधा मुकाबला पहले की तरह महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) से ही होने वाला है। टाटा ने हाल ही में अपने बयान में तीन नए एसयूवी को पेश करने की बात कही थी जिसमें टाटा सिएरा (Tata Sierra), टाटा सफारी (Tata Safari) और टाटा सुमो (Tata Sumo) शामिल है।

इसे टाटा मोटर्स द्वारा डिजाइन किया जाएगा। इस नई टाटा सुमो में हैरियर और नेक्सॉन की कुछ झलक देखने को मिलेगी। टाटा सुमो के अपेक्षित डिजाइन के साथ इस बात पर भी बहुत अधिक संभावना है कि कंपनी 2.0 डिजाइन का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-बेहद ही एडवांस फीचर के साथ लॉन्च हुई ये Electric Scooter, बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ कई फीचर्स से लैस है स्कूटर

कैसी थी पुरानी सुमो

टाटा सूमो को X2 प्लेटफार्म पर बनाया गया था। इसी प्लेटफार्म का प्रयोग टाटा सिएरा और टाटा स्टेट में किया गया था। इस कार को एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ जबरदस्त मजबूती भी दी थी।

अपने इसी मजबूती के कारण टाटा सुमो (Tata Sumo) खराब से खराब रस्ते पर भी बड़ी आसानी से चलती थी। पुरानी टाटा सुमो रियर व्हील ड्राइव कार थी। इसके सस्पेंशन को ट्रक की तरह बनाया गया था। इसके पीछे की तरफ से स्किन सस्पेंशन सस्पेंशन था।

Mahindra Bolero से होगी टक्कर

टाटा सुमो आने वाली महिंद्रा बोलेरो को टक्कर देगी। पहले भी बोलेरो वर्षों में कंपटीशन देखने को मिलता था। सभी लोग बोलेरो और सुमो के फीचर्स और कीमत की तुलना करते थे। अब जब फिर से सुमो के लांच होने की बात सामने आई है तो ग्राहक काफी खुश है।

दोनों एसयूवी में 9 सीटर सेटिंग स्पेस मिल जाता है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में किसका मार्केट शेर सबसे ज्यादा होता है।

इलेक्ट्रिक में होगी लॉन्च

टाटा ने अपनी आने वाली पुरानी एसयूवी सियारा (Tata Sierra Electric) के इलेक्ट्रिक को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। कंपनी का प्लान है कि टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक को ही बाजार में लॉन्च किया जाए इसीलिए संभावनाएं जताई जा रही है कि टाटा सुमो (Tata Sumo) को भी इलेक्ट्रिक वैरीअंट ही लांच किया जाएगा।

फिलहाल इस पर कोई भी जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है इसलिए फिलहाल इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन यह तय है कि टाटा सुमो जल्द ही सड़कों पर दौड़ते हुए दिखेगी।

 

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...