Maruti की S-Presso को मात्र 4.25 लाख़ में लाएं घर, गाड़ी के फीचर्स जान हो जायेंगे खुश !

By

Vikram Singh

Maruti S-Presso VXI: अगर आप भी इस वर्ष कोई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं लेकिन आप 5 लाख़ से ज्यादा अपनी जेब ढीली नहीं करना चाहते तो आपको एक नजर Maruti S-Presso VXI गाड़ी की तरफ डाल लेनी चाहिए जो अभी आपको मात्र 4.25 लाख़ में मिल रही है, उसका तो हम आपको पूरा ब्योरा देंगे ही। आइए उससे पहले इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स जान लेते हैं, गौरतलब है ये फीचर्स आपको खुश कर देंगे।

Maruti S-Presso VXI गाड़ी में आने वाले फीचर्स

अगर हम Maruti S-Presso VXI गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 998 सीसी का इंजन मिल जाता है जो 65.71 bhp की पावर तथा 89 NM का टॉर्क जनरेट करता है यह एक 5 सीटर कार है जो आसानी से 21.7 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

इसमें आरामदायिकता के लिए पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एसेसरी पावर आउटलेट, रियर सीट हेड्रेस्ट तथा गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। गाड़ी के इंटीरियर में एयर कंडीशनर, हीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिप मीटर, फैब्रिक अपहालस्ट्री, ग्लव कंपार्टमेंट तथा डिजिटल क्लॉक भी मिल जाती है।

इतने कम बजट में मिलने के बाद गाड़ी में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है और इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग की लेस एंट्री, स्पीड अलर्ट तथा इंजन चेक वार्निंग के साथ क्रैश सेंसर का भी फीचर मिल जाता है।

Maruti S-Presso VXI गाड़ी को मात्र 4.25 लाख़ में लाएं घर, ये है प्रक्रिया

अगर आप भी Maruti S-Presso VXI गाड़ी को मात्र 4.25 लाख़ रुपए में घर लाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको cardekho.com की वेबसाइट पर चले जाना है।

वहां पर यूज्ड कार के क्षेत्र में इस गाड़ी को लिस्ट किया गया है जहां पर इसके फर्स्ट ओनर ने इस गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी को साझा किया है इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को 17,018 किलोमीटर तक चलाया है और यह अभी बिल्कुल अच्छी कंडीशन में है जिस पर कोई भी स्क्रैच या कोई अन्य समस्या नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि अगर आप इस गाड़ी मार्केट में खरीदने जाते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ही 5.21 लख रुपए पड़ती है लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप कम बजट में ही एक बढ़िया कार प्राप्त कर सकते हैं।

Vikram Singh के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App