अब सिर्फ 35000 रुपये में खरीद सकेंगे Royal Enfield GT 650, यहां समझिए ये प्लान

Vipin Kumar

नई दिल्लीः Royal Enfield की बाइक्स अपने सेगमेंट में काफी पसंद की जाती हैं। युवाओं में इसका जबरजस्त क्रेज है। देखा जाए तो अब इसकी डिमांड में तेजी दिख रही है। वैसे बाजार रॉयल एनफील्ड के कई मॉडल मौजूद हैं। वहीं Royal Enfield GT 650 की बात करें तो इसे बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इसकी पीछे की वजह Royal Enfield GT 650 का आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

Royal Enfield GT 650 बाइक की शोरूम कीमत 3,02,780 रुपये है, जो 3,47,189 रुपये तक पहुंच जाती है। अब अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, लेकिन आप एक साथ इतना पैसा खर्च करने की हालत में नहीं हैं तो आपको बता दें कि कंपनी एक जबरजस्त फाइनेंस ऑफर दे रही हैं, जिसके जरिए आप इस बाइक को कम कीमत देकर खरीद सकेंगे। आपको इसमें सिर्फ मामूली डाउनपेमेंट देनी होगी और बाकी की रकम को चुकाने के छोटी सी मासिक किस्त देनी होगी। आइए इस बारे में डिटेल से जानते हैं।

  • Royal Enfield GT 650 Finance Plan

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

अगर आप Royal Enfield GT 650 बाइक फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो आपको बैंक से 3,12,189 का लोन लेना होगा। बाइक खरीदने पर आपको सिर्फ 35,000 का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बाकी की रकम चुकाने के लिए 9000 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी।

बैंक का लोन चुकाने के लिए 3 साल का समय दिया जाएगा। इसी के साथ बैंक लोन पर 9.7 फीसदी ब्याज देना होगा।

  • Royal Enfield GT 650 Features

कंपनी ने Royal Enfield GT 650 में 2 सिलेंडर वाला 648 सीसी का इंजन दिया है, जो 47.65 ps की अधिकतम पावर और 52 Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर कंपनी ने इसमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक कॉन्बिनेशन दिया है।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।