नई दिल्लीः टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) कंपनी की बाजार में मौजूद पॉपुलर बाइक है। इसके आकर्षक लुक को लोग खूब पसंद करते हैं। कंपनी की इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज कंपनी ऑफर करती है। इस बाइक की भारतीय बाजार में किमत ₹59,925 से शुरू होकर ₹77,794 तक जाती है। वहीं इसे कई ऑनलाइन वेबसाइट से बहुत कम कीमत पर भी खरीदा जा सकता है। इस बाइक को पुरानी टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट आकर्षक डील के साथ बेच रही हैं।

  • OLX वेबसाइट पर उठाएं ऑफर का लाभ

OLX वेबसाइट से टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) के 2017 मॉडल को बहुत ही अच्छी कंडीशन में खरीद सकते हैं। दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड इस बाइक की कीमत यहाँ पर ₹25 हजार रखी गई है। इस बाइक पर किसी तरह का लोन या कोई और फाइनेंस सुविधा नहीं दिया गया है।

  • DROOM वेबसाइट पर मिल रहा है ऑफर

DROOM वेबसाइट से टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) के 2018 मॉडल को बहुत ही अच्छी कंडीशन में खरीद सकते हैं। दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड इस बाइक की कीमत यहाँ पर ₹30 हजार रखी गई है। इस बाइक पर फाइनेंस सुविधा भी दिया गया है।

  • BIKEDEKHO वेबसाइट भी ऑफर कर रही है डील

BIKEDEKHO वेबसाइट से टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) के 2019 मॉडल को बहुत ही अच्छी कंडीशन में खरीद सकते हैं। दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड इस बाइक की कीमत यहाँ पर ₹35 हजार रखी गई है। इस बाइक पर किसी तरह का लोन या कोई और फाइनेंस सुविधा नहीं दिया गया है।

इस बाइक में लगे इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 8.19 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस बाइक के इंजन को कंपनी ने 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। कंपनी की ये बाइक ARAI द्वारा सर्टिफाइड 76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में भी सक्षम है।

Satta Matka King Results: सट्टा मटका में इन लोगों की चमकी किस्मत, लकी नंबर्स ने बना दिया करोड़पति

निःशुल्क बीएड छात्रवृत्ति 2023 के लिए आवेदन करें और 50,000 रुपये का लाभ प्राप्त करें!

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...