बदल गया MG Hector का मिजाज, नए लुक में BMW से भी ज्यादा अच्छी लगती है SUV

Saurav Kumar

MG Hector 2023: साल 2019 में एमजी हेक्टर को लॉन्च कर भारत में अपनी पारी की शुरुआत की थी पहले मॉडल के रूप में ही एमजी हेक्टर को लॉन्च करना कंपनी के लिए काफी सही रहा था अब 3 साल बाद इस एसयूवी का फेसलिफ्ट लॉन्च होने वाला है नया अवतार में कंपनी ने इस के डिजाइन को पूरी तरीके से बदल दिया है इसके फीचर्स भी काफी हद तक नए हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके नए फीचर्स की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

एमजी हेक्टर के एक्सटीरियर में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें आपको बिल्कुल नया ग्रिल देखने को मिलने वाला है। इस बड़े से ग्रिल में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। ऊपर की तरफ स्लीक एलइडी डीआरएल और नीचे हेड लाइट और फॉग लैंप दिया गया हैं। गाड़ी का वह बॉक्सी डिजाइन आज भी बरकरार है। साइड की तरफ आपको क्रोम फिनिश डोर हैंडल्स मिलते हैं। पीछे की तरफ टेल लाइट में एलईडी बल दिया गया है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

एम जी अपने नए हेक्टर में ADAS level 2 देने वाली है। इसके अलावा इसमें कुल 11 सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं जो अपने आप में बेहद ही खास है। इसकी सबसे चर्चित फीचर्स ट्रैफिक जाम एसिस्ट है। यह ट्रैफिक के दौरान बिना स्टीयरिंग या रेसपैड के इस्तेमाल किए ड्राइव करने की सुविधा देती है।

इसके इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इसमें बिल्कुल नया कॉकपिट स्टाइल इंटीरियर होने वाला है। इसके अलावा इसमें 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले भी मिलेगा जो एंड्राइड और एप्पल कारप्ले के साथ आने वाला है। इसमें 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 50 से ज्यादा इंग्लिश वॉइस कमांड और डिस्प्ले से ऑपरेट किए जाने वाला सनरूफ फीचर भी मिलने वाला है।

बात करिए इसकी कीमत की तो यह भी के एमजी हेक्टर से ₹100000 ज्यादा कीमत पर बिक सकती है। वहीं से सबसे पहले होने जा रहे हैं ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जाएगा।

Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।