भारत के हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को 2005 में पेश किया था। मौजूदा समय मे इस कार के Third Generation मॉडल की बिक्री बाजार में हो रही है। लेकिन अब कंपनी इसे नए रूप और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2023 (Maruti Suzuki Swift 2023) को कंपनी अगले साल यानी 2023 के शुरुआत में पेश कर सकती है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग को शुरू भी कर दिया है। इस नई कार के प्रोटोटाइप को ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने पहले ही पेश कर दिया है। हम अपनी इस रिपोर्ट में कंपनी की मोस्ट अवेटेड कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2023 (Maruti Suzuki Swift 2023) से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे।

यह भी पढ़ें:-रेट्रो लुक के साथ आ रही है Kawasaki की नई दमदार बाइक, Royal Enfield को देगी टक्कर, देखें कीमत और फीचर्स

इसमें मिलेगा नया और आकर्षक इंटीरियर

कंपनी अपनी आने वाली इस कार में एकदम नए तरह का डैशबोर्ड दे सकती है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। वहीं कंपनी अपनी इस कार में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, हेड-उप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स उप्लब्ध करा सकती है।

इसका एक्सटीरियर होगा बहुत शानदार

कंपनी की नई कार स्विफ्ट पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी हो सकती है। इसमें ज्यादा केबिन स्पेस के साथ ही बड़ी बूट स्पेस मिलने की उम्मीद है। कंपनी अपनी इस कार के डिज़ाइन को भी अपडेट कर सकती है। इसके बोनट के सामने की तरफ कंपनी Sharp Headlamps का पेअर दे सकती है। वहीं इसके दोनों तरफ बिलकुल नया बंपर कंपनी दे सकती है।

इसमें मिल सकता है पॉवरफुल इंजन

इस कार में कंपनी 1.2 लीटर का K-सीरीज इंजन दे सकती है, जो ड्यूल जेट टेक्नोलॉजी और माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम पर आधारित होगा। इसमें ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है। इसमें कंपनी ज्यादा माइलेज के साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर कर सकती है।

वहीं इसमें दमदार फोर्स्ड इंडक्शन के साथ एक मोटर भी मिल सकता है। कंपनी अपनी इस कार को 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है। कंपनी अपनी इस कार को अगले साल के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। वहीं इसकी कीमत का खुलाशा भी उसी समय होने की उम्मीद है।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...