यहां पर फिसड्डी साबित हुई हुंडई क्रेटा, नहीं मिला एक से ज्यादा खरीददार!

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:देश के कार मार्केट में अगर मिड साइड SUV की बात करें तो हुंडई क्रेटा जबरदस्त मॉडल है। जब से कंपनी ने हुंडई क्रेटा को लांच किया है। भारतीय बाजार में लगभग 10 लाख से अधिक यूनिट सेल हो चुके हैं। हालांकि क्रेटा एक गजब का आंकड़ा सामने आया है।

यहां पर वही बात हो गई की भारतीय बाजार में तो हुंडई क्रेटा शेर है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस एसयूवी ज्यादा खरीददार नहीं मिल रहे हैं। हुंडई क्रेटा बिक्री ऑकड़ा जारी हुआ है, जिससे भारतीय ग्राहकों के द्धारा हर महीने काफी पंसद किया जा रहा है, लेकिन निर्यात के मामले में कोई खरीददार नहीं के बराबर मिल रहे है।

यहां पर फिसड्डी साबित हुई हुंडई क्रेटा

बीते महीने यानी अप्रैल, 2024 में भी हुंडई क्रेटा ने 15,000 यूनिट से अधिक एसयूवी सेल्स हुई है। तो वही कार को जबरदस्त तरीके से पंसद किया जा रहा है। निर्यात के मामले में  हुंडई क्रेटा इतनी पीछे चल जाएगी कि किसी ने सोचा नहीं होगा, देश में पॉपूलर कार फिसड्डी साबित हुई है। हुंडई क्रेटा अप्रैल, 2024 विदेश में सिर्फ 1 ग्राहक मिले। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2023 में हुंडई क्रेटा ने 513 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी।

इतना दमदार है हुंडई क्रेटा का इंजन

इस कार में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो115PS की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या IVT ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जा सकता है।

तो वही कार में 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDI पेट्रोल इंजन है जो 160PS की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ जुड़ा हुआ है।

इतने कीमत में मिलते है धांसू फीचर्स

जबरदस्त खासियत से लैस क्रेटा 2024 फेसलिफ्ट  एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21 लाख रुपये तक जाती है। तो वही नया डैशबोर्ड, 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और उसी साइज की एक डिजिटल क्लस्टर ,पैनोरमिक सनरूफ और हवादार सीटें, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और ADAS टेक्नोलॉजी सहित 70 से अधिक फीचर्स दी गई है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow