अभी नहीं तो कभी नहीं! यहां से खरीदी Maruti Ertiga तो बचेगें 1.08 लाख, जानिए डीटेल्स

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Maruti Ertiga CSD Offer.देश में लोगों की कमाई बढ़ती जा रही है, जिससे अगर आप भी हाल फिलहाल के दिनों में कार खरीदने के लिए तैयारी कर रहे हैं। जिससे यह भी चाहते हैं कि कम बजट में बड़ी फैमिली के लिए एक एमपीवी भी मिल जाए तो यह आपके लिए जबरदस्त खबर साबित होने वाली है। MPV सेगमेंट में लगभग हर कंपनी की गाड़ियां मौजूद है। लेकिन मारुति सुजुकी की यह 7 सीटर एमपीवी सब पर भारी पड़ रही है। हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा के बारे में

कंपनी ग्राहकों को शोरुम पर नहीं यहां पर खरीदने पर जबरदस्त टैक्स में छूट प्रदान कर रही है। जिससे आप की 88,374 रुपए से लेकर 1,07,620 रुपए तक टैक्स सेविंग हो सकती है। हालांकि आपको बता दें कि यह टैक्स में छूट का लाभ CSD से ही आपको मिल सकेगा। सीएसडी के बारे में आप को बता दें कि CSD यानि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट कहा जाता है। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को सेल किया जाता है।

हो रही इतनी तक तगड़ी सेविंग

दरअसल आप को बता दें कि शोरूम पर अर्टिगा के LXI (O) ट्रिम की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए है। जबकि CSD पर इस कार की कीमत 7.81 लाख रुपए से शुरू होती है। जिससे कार के बेस वैरिएंट पर 88,374 रुपए का टैक्स बच सकता है, तो और मॉडल पर टैक्स के करीब 1,07,620 रुपए बच सकते हैं।

मारुति अर्टिगा CSD Vs शोरूम कीमतें
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
LXI (O) Rs. 8,69,000 Rs. 7,80,626 Rs. 88,374
VXI (O) Rs. 9,83,000 Rs. 8,84,576 Rs. 98,424

 

मारुति अर्टिगा में ऐसा दमदार इंजन और एवरेज

कंपनी ने इस MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया है,जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। देश में इस कार को कैव के रुप में काफी प्रयोग किया जाता है। जिससे लोगों की जबरदस्त कमाई हो जाती है।

तगड़े फीचर्स के साथ आती है मारुति अर्टिगा

कंपनी ने सस्ती MPV csx 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट,। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow