कमाल के लुक में गर्दा उड़ाने आ रही है Bajaj Boxer, दमदार इंजन, फीचर्स और माइलेज लूट लेंगे दिल

Web Desk
Bajaj Boxer 150cc Launched

नई दिल्ली: Bajaj Boxer 150cc Launched Soon In India: बजाज देश में जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। वहीं बजाज (Bajaj) की बाइक की बात करें तो इसकी कई जबरदस्त बाइक मौजूद हैं। यह अपनी सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक के लिए लोकप्रिय है। वहीं जानकारी है कि बजाज अपनी पॉपुलर बाइक Boxer को दोबारा लॉन्च यानी रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल कंपनी ने अपनी 100सीसी बॉक्सर की जबरदस्त सफलता के बाद पहले भी 150 सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन इसे सफलता नहीं मिली। उस समय से यह 150 CC सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक थी है। कंपनी को अनुकूल परिणाम न मिलने के कारण इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा था।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 20 रुपये हजार में खरीदें Yamaha R15 बाइक, दमदार फीचर्स और इंजन के साथ माइलेज भी शानदार

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

बता दें कि कंपनी अब इसे फिर से लॉन्च करने वाली है। नई बॉक्सर में ब्लैक अलॉय वील्स और फ्रंट फेंडर्स देखने को मिले है। इसके लुक की बात करें तो लुक को काफी हद तक पुरानी वाली बॉक्सर जैसा रखा गया है। इसके साथ कंपनी ने इसमें चौड़े टायरों को लगाया है। ताकि लंबे सफर में आराम से चलाया जा सके।

New Boxer-150 का इंजन

कंपनी ने नई Boxer-150 में 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 12 bhp की पावर और 12.26 Nm टॉर्क जेनरेट करने क्षमता रखता है। इंजन के साथ कंपनी 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा है।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई बॉक्सर 150 जाम्बिया और केन्या के बाजारों में पहले से ही पॉपुलर है। अब यह बाइक भारतीय बाजार में एंट्री लेने जा रही है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह हीरो की इंपल्स को सीधे टक्कर देगी।

इसे भी पढ़ें- डबल बैटरी के साथ रेंज डबल, Ola को डुबाने आई Komaki की ये नई स्कूटर

कब होगी लॉन्च?

इस नई बॉक्सर की लॉन्चिंग की बात करें तो इसके लॉन्च को लेकर कोई तारीख अभी नहीं बताई गई है। फ़िलहाल अभी यह बाइक टेस्टिंग में हैं। जहां से इसकी कुछ तस्वीरें ली गई हैं। हालांकि तस्वीरें देखकर बॉक्सर को लेकर बाजार में काफी चर्चा है।

Share this Article