Fitness Tips.सफर में हो या फिर ऑफिस से घर जा रहे हो अचानक किसी न किसी को चक्कर तो आते ही जाते है। ऐसे में आपको भी सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि इससे गंभीर बीमारियों के संकेत मिल सकते हैं। लोग अक्सर कमजोरी, थकान, गर्मी का असर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन अगर यह समस्या बार-बार आती है। तो परेशानी पड़ सकती है। ऐसे में आपको कुछ जरूरी जानकारी दें देने जा रहे हैं। जिनके बारे में आप जागरुक रहें।

शरीर में किसी भी गंभीर बीमारी से पहले ऐसे संकेत आने शुरू हो जाते हैं। जिनको नहीं जानने पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे कॉडिशन में कैसे खुद को संभाल सकते हैं, आप इन टिप्स को अपना सकते है।

ये भी पढ़ें-SBI और HDFC नहीं ये बैंक दे रहे 8.25% मोटा ब्याज! FD पर कमाई करने के लिए देखें डीटेल्स

आंखें बंद करके लें गहरी सांस

अगर किसी को चक्कर आते हैं। तो गहरी सांस लेने से ऑक्सीजन का फ्लो होता है और दिमाग को भी रिलीफ मिलती है। ऐसा करने से आप को आराम मिल सकता है।

आंखें बंद करके लेट जाएं

आप को चक्कर आते हैं ,तो यहां पर बेहतर होगा कि आंखें बंद करके लेट जाएं, क्योंकि ऐसा करने से गिरने से बच जाएगें और और दिमाग में रक्त प्रवाह सामान्य रहता है। जिससे जल्द आराम मिल सकता है।

पिएं ये चीज

आप को चक्कर आने की एक वजह डिहाइड्रेशन या ब्लड शुगर का गिरना हो सकता है। डॉक्टर बताते है कि आप ऐसे पेय पदार्थ पी सकते हैं।  जिसमें आप  पानी या ग्लूकोज़ का सेवन कर सकते हैं।

सर को ऊंचा करके लेटें

अगर आप लेटें हैं तो कोशिश करें आप सर के तरफ तकिया लगा ले जिससे ब्लड प्रेशर और ब्रेन में संतुलन बना रहे।

स्कीन से रहें दूर

अगर आप को चक्कर आ रहे है, तो बेहतर होगा कि मोबाइल, पीसी और लैपटॉप से दूर रहे है, जिसे आखों में इसका असर कम पड़ें। यदि आपको चक्कर आते हैं तो ऐसी कंडीशन में मोबाइल टीवी या फिर लैपटॉप को चलाना आपके लिए गंभीर परम परिणाम दे सकता है।

समय रहते करें डॉक्टर से संपर्क

अगर किसी को यह समास्या बार-बार हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। क्योंकि हो सकता है तो यह विटामिन की कमी, ब्लड प्रेशर समस्या हो ऐसे में आप को खास जांच की जरुरत पड़ सकती है।