आपको बता दें की इस हफ्ते भारतीय मार्केट में दो नई बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं जो अपने-अपने सेगमेंट में तहलका मचा देंगी। एक तरफ जहां Oben इलेक्ट्रिक अपनी नई Rorr EZ बाइक लेकर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर Triumph अपने प्रीमियम 400cc कैफे रेसर थ्रक्सटन को पेश करने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इन दोनों बाइक्स के बारे में सबकुछ!

Read More – Everything to Know About OnePlus Nord CE5 2025 Before Launch

Oben Rorr EZ

5 अगस्त को Oben Electric अपनी नई Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पहले से ही इसकी घोषणा कर दी है, लेकिन अभी तक इसकी बैटरी, मोटर पावर और रेंज के बारे में कोई डिटेल्स साझा नहीं की गई हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह नया वर्जन पिछले मॉडल्स से ज्यादा पावरफुल और लंबी रेंज वाला होगा।

Oben Rorr EZ Price - Range, Images, Colours | BikeWale

वही बता दें की Oben की मौजूदा Rorr बाइक 150km की रेंज और 100km/h की टॉप स्पीड देती है। नया EZ वर्जन इन आंकड़ों को पीछे छोड़ सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में यह नया मॉडल ओला S1 और अथर्व 450X जैसी बाइक्स को टक्कर देगा।

Triumph Thruxton 400

Oben की लॉन्च होने बाद ही 6 अगस्त को Triumph अपनी नई Thruxton 400 बाइक लॉन्च करेगी। यह बाइक कंपनी के 400cc प्लेटफॉर्म पर बनी है जिस पर स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X भी आती हैं। थ्रक्सटन 400 एक क्लासिक कैफे रेसर स्टाइल में आएगी, जिसमें सिंगल सीट, लो-स्लंग हैंडलबार और रेट्रो डिजाइन एलिमेंट्स होंगे।

Triumph Thruxton 400 Launch Confirmed for August 6 — A Retro Rocket  Reimagined - TwoWheelerExplorer

इस बाइक में 398cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 40PS पावर और 37.5Nm टॉर्क पैदा करता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत स्पीड 400 (₹2.33 लाख) और स्क्रैम्बलर 400X (₹2.63 लाख) के बीच हो सकती है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कावासाकी W175 जैसी बाइक्स को सीधी चुनौती देगी।

Read More – सिर्फ ₹400 डेली खर्च में मिल जाएगी Tata Punch, देखें आकर्षक फाइनेंस प्लान

कौन सी बाइक है बेस्ट

अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो Oben Rorr EZ आपके लिए एक दिलचस्प विकल्प हो सकती है, खासकर अगर यह 200km+ की रेंज देती है। वहीं, अगर आप क्लासिक बाइक्स के शौकीन हैं और प्रीमियम सेगमेंट में खरीदारी करना चाहते हैं तो Triumph Thruxton 400 आपका इंतजार कर सकती है।