Whatsapp: जो लोग Windows 11 पर WhatsApp का उपयोग Native App के माध्यम से कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। Meta ने अपने लेटेस्ट बीटा अपडेट में यह साफ कर दिया है की अब Windows 11 पर WhatsApp का Native App सपोर्ट नहीं करेगा। अब कंपनी WhatsApp Web वर्जन को हमेशा के इस्तेमाल करेगी, जिसका इस्तेमाल भी करोड़ों यूजर्स करते आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Travel to Multiple Cities with One Train Ticket! Know About Circular Journey Ticket
मिलेगा नया इंटरफेस

WhatsApp के नए बीटा वर्जन में ‘updated how WhatsApp beta looks and works’ नोटिफिकेशन दिखता है, जिसका मतलब WhatsApp का लुक ही बदलेगा बल्कि काम करने के तरीके में भी बदलाव होगा। अब जो नया इंटरफेस मिलेगा वो WhatsApp Web जैसे ही दिखेगा और इसी के साथ कंपनी ने बैकएंड में कई तरह के सुधार कर रहे हैं। इससे ऐप पहले से तेज चलेगा और बग्स भी कम आएंगे।
कंपनी ने यह फैसला क्यों लिया?
कंपनी की तरफ से Native Windows App को बनाए रखने के ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। Web वर्जन का मेंटिनेंस करना काफी आसान होता है और इसके माध्यम से नए फीचर्स काफी तेजी से यूजर्स को मिलेंगे। वैसे Native App को इसीलिए लाया गया था ताकि RAM का उपयोग कम कर सके। इसके साथ ही सिस्टम तेजी से चले।
किन लोगों पर पड़ेगा असर
अभी तक जो यूजर्स Windows पर WhatsApp Native App का उपयोग कर रहे हैं, उनपर इस बदलाव का असर पड़ेगा। WhatsApp Web का इस्तेमाल करने के लिए Chrome, Edge या किसी और ब्राउज़र की जरूरत होगी, जिससे कम RAM का इस्तेमाल होगा। पर जो लोग पहले से ही WhatsApp Web का उपयोग कर रहे हैं उन्हें कुछ नया अनुभव महसूस होगा।
इसे भी पढ़ें- Must See Shanu Dhekawa Most Hottest Bikini Pose & Killer Photos Here
अब जल्द ही WhatsApp पर दिखेंगे Ads

इस बदलाव के साथ WhatsApp का इंटरफेस ही नहीं बदलेगा बल्कि और भी कुछ बदलाव होंगे। अभी WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.21.11 में Status Updates के बीच Ads दिखने लगे हैं। इन Ads में ‘Sponsored’ लेबल लगा होगा, जो कि Status सेक्शन में दिखेगा। ये Ads वैसे ही दिखेंगे जैस कि Facebook या Instagram पर दिखाई देते हैं। अभी फ़िलहाल ये सिर्फ कुछ यूजर्स को दिख रहा है, लेकिन जल्द ही सरे यूजर्स को दिखाई देने लग सकता है।










