Bihar politics today :– बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सभी ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पारिवारिक रंजिश की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया गए था लेकिन चुनाव के कुछ महीने पहले फिर तेज प्रताप यादव सुर्खियों में हैं। तेज प्रताप यादव गुरुवार को वैशाली जिला के महुआ पहुंचे। इस दौरा उनकी गाड़ी पर लगा झंडा काफी चर्चा में रहा।

तेजप्रताप यादव ने बदला अपना झंडा, दिया महुआ से चुनाव लड़ने का संकेत
चुनावी तैयारी में हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को महुआ से लड़ने का संकेत दिया है। इस बीच तेज प्रताप यादव ने आरजेडी की पार्टी का झंडा बदल दिया है। सबसे बड़ी बात ये है कि तेज प्रताप यादव की गाड़ी पर जो झड़ा लगा हुआ था उसमें आरजेडी का झंडा नहीं लगा हुआ था और ना ही झंडे पर लालटेन का चिन्ह था। मिली जानकारी के अनुसार के तेज प्रताप महुआ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तेज प्रताप ने कहा पिछले चुनाव के दौरान हमने महुआ मेडिकल कॉलेज देने का वादा किया था। मेनिफेस्टो में ये बात थी, और हमने अपना वादा पूरा किया।

अगर जनता ने चाहा तो लड़ लेंगे महुआ से चुनाव –तेज प्रताप
जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या वे आने वाले विधानसभा चुनावों में महुआ से चुनाव लड़ेंगे, तो तेज प्रताप ने जवाब दिया, ‘अगर लोग चाहेंगे, तो मुझे चुनाव लड़ना होगा।’ उन्होंने सीधे तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की। लेकिन, भारी भीड़ और ‘महुआ का विधायक कैसा हो, तेज प्रताप जैसा हो’ के नारों से ये स्पष्ट हो गया कि ये इस बार महुआ से चुनाव लड़ेंगे।
महुआ विधायक की बढ़ी टेंशन

महुआ के मौजूदा MLA मुकेश रोशन हैं। वे तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं। तेज प्रताप के दोबारा महुआ में आने से मुकेश रोशन पर दबाव बढ़ गया है। खबरों के अनुसार, तेज प्रताप के महुआ से चुनाव लड़ने की खबर से रोशन परेशान हैं।









