Bihar Monsoon Alert:- देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून (Bihar Weather Update) की एंट्री हो गई है. कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. बिहार के मौसम की बात करें तो मॉनसून की गतिविधियां 16 जुलाई से एक बार फिर राज्य में तेज हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर बिहार के ज्यादातर जगहों पर बारिश (Bihar Heavy Rain  Alert) हो सकती है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक की मानें तो बिहार में 16 और 17 जुलाई को मॉनसून संबंधी गतिविधियां में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बिहार के ज्यादातर जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ झमाझम बारिश दर्ज की जा सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित 19 जिलों में बादल – गरजने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है.

पटना में आज बारिश की संभावना
राजधानी पटना में आज यानी 11 जुलाई शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। इस दौरान एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. पटना के न्यूनतम तापमान में 2.3 और अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. पटना के लोगों को बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है.

बारिश का अलर्ट जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में मानसून बारिश फिर से एक्टिव हो गया है. 15 जुलाई को बिहार जिलों में तेज बारिश देखने को मिलेगी। तब तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

इन जिलों में बारिश की चेतवानी
11 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. आज भी पटना से पश्चिम चंपारण और औरंगाबाद तक बिहार के सभी जिले में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना, जहानाबाद, गया, पश्चिम चंपारण, बक्सर, भभुआ सहित 18 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 14 जुलाई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है, लेकिन 15 जुलाई से पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश होने वाली है.