पोस्ट ऑफिस की स्कीम निवेश की नजर से काफी बेहतरीन माना जाता है। इन स्कीम में काफी बढ़िया रिटर्न मिलता है।  पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) स्कीम में तो करीब 8 फीसदी रिटर्न मिल रहा है। इसके आलावा एक और स्कीम है, जिसमें काफी अच्छा रिटर्न मिल रहा है। इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra -KVP) है। इसमें 7.50 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है।

इसे भी पढ़ें- अब हेल्थ इंश्योरेंस कवर के लिए 24 नहीं सिर्फ 2 घंटे ही भर्ती होना जरूरी, जानें सबकुछ डिटेल में

इस स्कीम में किसी का रिस्क नहीं होता है। इस स्कीम में कोई भी नागरिक खाता खोल सकता है। इसमें जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। इस स्कीम में 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं।

क्या हैं स्कीम की खूबियां

इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र का बच्चा भी निवेश कर सकता है। इस स्कीम की अवधि 10 साल है, लेकिन 2 साल 6 महीने के बाद आप प्री विदड्रॉल कर सकते हैं। इसमें निवेश सुरक्षित रहता है और रिटर्न काफी अच्छा मिलता है।

अगर आपने किसान विकास पत्र स्कीम में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपये तक मिलेंगे। वहीं आप 10 लाख रुपये जमा कर सकते हैं तो लगभग 10 लाख रुपये मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- इस साल FASTag से टोल वसूली में 20 फीसदी का इजाफा, 15 रुपये में कर पाएंगे एक ट्रिप, जानें डिटेल

टैक्स छूट का फायदा

इस स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के तहत टैक्स छूट मिलती है। अगर इस स्कीम में 50000 रुपये जमा करते हैं तो पैन कार्ड की डिटेल भी देनी होगी। इसमें गारंटीड लोन लेने की सुविधा मिलती है।