भारत में अप्रैल-जून 2025 में 20,681.87 करोड़ का टोल टैक्स वसूल किया गया है। पिछले साल की तुलना में 19.6 फीसदी इजाफा देखने को मिला है। आइए अब टैक्स कलेक्शन के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- Khatu Shyam Special Train: Rewari-Ringas Express Schedule & Booking Details
टोल टैक्स के आंकड़े
इस साल अप्रैल जून फाइनेंशियल ईयर 2026 में करीब 20,681.87 रुपये टोल टैक्स वसूला गया है। वहीं पिछले फाइनेंशियल ईयर 2025 में 17,292.42 करोड़ रुपये टोल टैक्स वसूला गया। इसमें 19.6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2026 में 117.3 करोड़ ट्रिप्स हुई हैं और फाइनेंशियल ईयर 2025 में 100.98 करोड़ ट्रिप्स हुईं। इसमें 16.2 फीसदी इजाफा देखने को मिला।
फास्टैग बेस्ड सालाना पास
हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 15 अगस्त 2025 से देश में एक नया फास्टैग एनुअल पास शुरू किया गया है। इससे बिना की रूकावट के सस्ते में हाइवे पर यात्रा कर सकते हैं।
यह सालाना FASTag के लिए वाहन चालकों को 3000 रुपये में पड़ेगा। यह सालाना फास्टैग 1 साल या 200 ट्रिप के लिए वैलिड रहेगा। एक ट्रिप लगभग 15 रुपये की पोडेगी। इस सुविधा का फायदा NHAI या MoRTH की वेबसाइट और राजमार्ग यात्रा ऐप से ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ITR Filing: रिटर्न भरते समय ठीक से करें 26AS, AIS और TIS का इस्तेमाल, ये कई फायदे मिलेंगे
नए टोल पास के जरिए कम खर्च में यात्रा कर सकेंगे। इससे यात्रा करना काफी आसान होगा। अगर हाइवे पर यात्रा करते हैं तो 15 अगस्त के बाद 3,000 वाला FASTag एनुअल पास बनवा सकते हैं।










