बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से ग्राहकों को बड़ी राहत दी गई है। बैंक की तरफ से होम लोन, एजुकेशन लोन और डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरों में कमी की है। इसके आलावा सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर चार्ज भी नहीं लगेगा। इन नए नियमों को 7 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा।
सस्ता हो जाएगा होम लोन
बैंक की तरफ से होम लोन की ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की गई है। अब न्यूनतम ब्याज दर 7.35 फीसदी होगी। हालांकि यह सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगी।
इसे भी पढ़ें- Buy Mahindra Bolero immediately for just Rs 2.20 lakh! Know details
सस्ता होगा एजुकेशन लोन
अब छात्रों को पढ़ाई के लिए लोन लेने पर कम ब्याज दर देनी होगी। बैंक की तरफ से 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर पर एजुकेशन लोन मिलेगा।
सस्ते में मिलेगा गाड़ी और अन्य रिटेल लोन
बैंक की तरफ से कार लोन और व्हीकल लोन समेत कई रिटेल लोन पर ब्याज दर को घटा दिया जाएगा। अब ग्राहकों को सस्ते में लोन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- Best Scooters in 2025 with Spacious Under-Seat Storage – Top 5 Practical Options for Daily Use
मिनिमम बैलेंस पर न रखने पर कोई चार्ज नहीं
बैंक की तरफ से सेविंग अकॉउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाली पेनलिटी को हटा दिया गया है। यानी अब अगर ग्राहक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
ग्रीन डिपॉजिट पर घटाया गया ब्याज
बैंक ने ग्रीन डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज को घटा दिया गया है, जो कि 999 दिन वाली स्पेशल योजना है। बैंक ने इस योजना में ब्याज दर को 7 फीसदी से कम करके 6.7 फीसदी सालाना कर दी गई है। बैंक की तरफ से सेविंग डिपॉजिट में ब्याज दर को 2.75 फीसदी से कम करके 2.5 फीसदी सालाना कर दी गई है। हालांकि 1 लाख रुपये की रकम पर ब्याज दर को नहीं बदला है।










