Tax Benefits of Debt Mutual Funds. देश में निवेशक बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर उब चुके हैं। ऐसे आप निवेश ऑप्शन की तलाश करते रहते हैं। जहां एफडी के मुकाबले ज्यादा बेहतर रिटर्न मिले। बल्कि आगे चलकर मोटा मुनाफा भी बन सके तो आपके लिए म्यूचुअल फंड एक सुरक्षित और आसान विकल्प है। शेयर मार्केट में इस समय यह सबसे सुरक्षित निवेश ऑप्शन में से एक है। अगर कोई कम जोखिम के साथ रिटर्न पाना चाहता है, तो  डेट म्यूचुअल फंड्स आदर्श विकल्प हो सकता है।

इस समय शेयर बाजार में कई निवेश ऑप्सन मिलते है, जिसमें किसी कंपनी के शेयर में निवेश करना, डेट म्यूचुअल फंड्स, एसआईपी शुरु करना, ईटीएफ में निवेश करना है। जिसमें से डेट म्यूचुअल फंड्स भी खास निवेश विकल्प है।

जानिए क्या है डेट म्यूचुअल फंड्स

डेट फंड एक म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो निश्चित आय वाले साधनों में निवेश करती है। जिससे यहां पर निवेश किया गया पैसा कॉर्पोरेट और सरकारी बॉन्ड, कॉर्पोरेट ऋण प्रतिभूतियाँ, और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाता है। एक्सपर्ट के अनुसार इंस्ट्रूमेंट्स में निश्चित तौर पर उंचा रिटर्न मिलता है।  बता दें कि डेट फंड को फिक्स्ड इनकम फंड या बॉन्ड फंड भी कहा जाता है।

क्या एफडी से फायदेमंद हैं डेट म्यूचुअल फंड्स?

लोगों के मन में अक्सर सवाल होता है, कि क्या एफडी से फायदेमंद हैं डेट म्यूचुअल फंड्स। इसका जबाब कुछ मायनों मे हां हो सकता है। बता दें कि जो निवेशकबैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं। लेकिन शेयर बाजार का जोखिम नहीं लेना चाहते है,तो डेट फंड एक खास विकल्प हैं।

ध्यान रहें कि डेट फंड्स में कुछ ना कुछ जोखिम बना रहा है। यदि कंपनी के बॉन्ड में निवेश किया गया है वह डिफॉल्ट कर दे या ब्याज दरों में अचानक बदलाव हो जाए,तो रिटर्न पर असर पड़ सकता है। जिससे जहां पर निवेश करने जा रहे है, इस फंड की क्रेडिट रेटिंग और पोर्टफोलियो की अच्छी तरह पड़ताल करें।

यहां पर निवेशक को 3 तरह के डेट म्यूचुअल फंड्स मिलते हैं। जिसमें लिक्विड फंड यहां पर पैसे तुरंत निकाल सकते हैं।  कॉरपोरेट बॉन्ड फंड निवेशक का पैसा कंपनियों के बॉन्ड्स में निवेश करता है। और लॉन्ग टर्म फंड जो लंबी अवधि के लिए अच्छा रिटर्न देने का वादा करते है।