देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं और ट्रांसजेंडर को सारी डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री सफर करने के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड दिया है। इस कार्ड में महिला का नाम और फोटो होगा। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के तहत यह स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- PM Surya Ghar Scheme- Do tenants also get the benefit of the scheme? Know the rules
किन लोगों का बनेगा सहेली स्मार्ट कार्ड
इस स्मार्ट कार्ड से डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। वहीं दूसरे परिवहन साधनों से यात्रा करने के लिए रिचार्ज और टॉप-अप की आवश्यकता होगी। इस स्मार्ट कार्ड को लेने के लिए महिला को दिल्ली का निवासी होना चाहिए। साथ ही उसकी आय 12 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। एड्रेस प्रूफ के लिए वैलिड प्रमाणपत्र होना चाहिए। महिला डीटीसी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे। इसके साथ बैंक को चुने और बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी वेरिफिकेशन करना पड़ेगा।
सहेली स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी
जानकारी के अनुसार, जैसे ही केवाईसी पूरी होगी वैसे ही बैंक आवेदक के रजिस्टर्ड एड्रेस पर सहेली स्मार्ट कार्ड भेज देगी। स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिल्ली में निवास का प्रमाण और पासपोर्ट आकार की फोटो आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। इसके आलावा केवाईसी को पूरा करने के लिए दूसरे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- Air Cooler: Top 4 Choices for Quick Cooling Under Rs 15000 From Amazon
स्मार्ट कार्ड पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और बैंक केवाईसी कराना जरूरी
दिल्ली सरकार का कहना है कि इस कार्ड से महिलाएं और ट्रांसजेंडर सुरक्षित और आरामदायक सफर कर सकेंगी। यात्रियों से इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। हालांकि कार्ड जारी करने और रखरखाव के लिए बैंक को कुछ शुल्क देना होगा।










