SBI Credit Card Rules Update. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है, जो आपके लिए एक जरुरी लागू हो रहा है। बैंक ने सभी क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे अब एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस से लेकर मिनिमम अमाउंट ड्यू पर नए नियम लागू हो रहे है। आप के घर में किसी के पास में एसबीआई का क्रेडिट कार्ड हैं तो जरुर अपडजेट जान लें।

दरअसल काफी समय से भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड पर निमय चर्चा में है। आखिरकार अब इन्हें लागू किया जा रहा है। जिसे 15 जुलाई से इससे जुड़े कई नियमों में बदलाव (Rule Change From 15th July) होने जा रहा। इनमें हर महीने बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यूको लेकर नए दिशा-निर्देश लागू होंगे, तो कंपनी ने कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस कवर भी बंद होने जा रहा है।

अब नहीं मिलेगा एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस

एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अब कॉम्प्लिमेंट्री एयर एक्सीडेंट कवर (Ait Accident Cover) खत्म होने जा रहा है, जिससे यूजर के लिए एक बदलाव 15 जुलाई से अपडेट हो जाएगा। जिससे किसी के पास में SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड माइल्स एलीट और SBI कार्ड माइल्स वाला कार्ड है, चो कॉम्प्लिमेंट्री एयर एक्सीडेंट कवर नही मिलेगा।

जानकारी के लिए आप को बता दें कि एसबीआई इन कार्ड्स पर धारक को 1 करोड़ रुपये तक का फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर प्रदान करती है। जो अब बंद हो जाएगी।

मिनिमम अमाउंट ड्यू  बदलाव

जिस किसी के पास में अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड है तो संभल जाएं क्योंकि बैंक ने नए नियम की जानकारी वेबसाइट दे दी है, जिससे क्रेडिट कार्ड बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum Ammount Due) में नया अपडेट सीधा सैलरी पर असर डालगा क्योकि बिल बढ़ जाएगा, जिसे चुकाना तो यूजर को ही होगा। बैंक बिल के 2 फीसदी अमाउंट में GST का 100 फीसदी अमाउंट, EMI बैलेंस, फीस, फाइनेंस चार्जेज, ओवरलिमिट अमाउंट को भी मिनिमम अमाउंट ड्यू में शामिल किया जाएगा। जिसे भरने पर यूजर के लिए मिनिमम अमाउंट ड्यू बढ़ जाएगा।