अगर आप नई SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो Hyundai आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन लेकर आ रही है! कंपनी अगले कुछ महीनों में EV, हाइब्रिड और पेट्रोल-डीजल वेरिएंट्स के साथ कई नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। इनमें कॉम्पैक्ट SUV से लेकर प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें तक शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि हुंडई की ये नई गाड़ियां क्या खासियतें लेकर आ रही हैं और कब तक आप इन्हें खरीद पाएंगे।

Read More – Gemini AI Pro vs ChatGPT Plus: What is the best AI chatbot for you

Read More – Manisa Rani Most Hot & Steamy Look Viral On Internet- Check Bold Pic Here

1. New Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू भारत की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV में से एक है, और अब इसका अपडेटेड वर्जन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस बार इसमें नया डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, इंजन ऑप्शन्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कंपनी इसे और भी स्टाइलिश और फीचर-पैक्ड बनाने पर फोकस कर रही है।

2. Next-generation Hyundai Creta

क्रेटा भारत की बेस्ट-सेलिंग SUV में से एक है, और अब इसका नया वर्जन 2027 तक लॉन्च हो सकता है। इस बार इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पेश की जा सकती है, जो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मिलेगी। ये पूरी तरह नया डिजाइन और लंबर चेसिस के साथ आएगा वही कर्व्ड डिस्प्ले, वॉयस कमांड और ऑटोनॉमस ड्राइविंग जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।

3. Hyundai Inster EV

हुंडई भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इंस्टर EV नाम की एक नई कॉम्पैक्ट SUV ला रही है। यह 2026 तक लॉन्च हो सकती है और टाटा पंच EV से सीधी टक्कर लेगी। इसमें 300-400km की रेंज वाली बैटरी होगी। यह शहरी ग्राहकों के लिए परफेक्ट इलेक्ट्रिक SUV साबित हो सकती है।

Hyundai Inster EV unveiled; All-new entry-level e-SUV with 355 km range -  Team-BHP

4. Hyundai Ioniq 9

हुंडई की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 9 भारत में CBU (पूरी तरह आयातित) के रूप में लॉन्च हो सकती है। यह कार Kia EV9 के समान E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनी है और लग्जरी सेगमेंट में धूम मचाएगी। इसकी 500km+ होगी वही ये 7-सीटर लेआउट में आएगी। यह मॉडल मर्सिडीज EQB और BMW iX3 को टक्कर देगा।

Read More – July DA Hike Alert: Modi Government Set to Raise Dearness Allowance for Central Staff

Read More – Mahindra की 3 नई इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जानें सभी डिटेल्स

5. Updated Hyundai Tucson

ग्लोबल मार्केट में पहले से ही बिक रही नई टक्सन अब भारत में भी लॉन्च हो सकती है। इसमें फ्रेश डिजाइन, नई टेक्नोलॉजी और बेहतर परफॉर्मेंस दी जाएगी। इसमें नई ग्रिल और LED टेल लाइट्स, कर्व्ड डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड, 2.5L पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिलेगा। यह प्रीमियम सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लोस्टर को चुनौती देगी।