Haryana Girl Simran Success Story IN Microsoft. वो कहते हैं सफलता किसी की मोहताज नहीं होती है। सफलता उन्हीं को मिलती है। जो लगातार किसी खास उद्देश्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। देश के हरियाणा राज्य में इस बेटी ने तो कमाल ही कर दिया। जिसीकी चर्चा अब हर जगह हो रही है। आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार में रहने वाली सिमरन दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में 55 लाख का पैकेज दिया है। जो उनके कड़ी मेहनत, हौसले, सपनों की कहानी बयां करता है।

यह कहानी हर किसी को भाभुक कर सकती है। क्योंकि पढ़ाई लिखाई में में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। लेकिन सिमरन के माता-पिता के पास कोई खास बिजनेस या फिर बड़ी सरकारी नौकरी नहीं थी। उन्होंने उन्होंने गांव घूम कर कबाड़ की बदले बर्तन बेच कर अपनी बेटी को पढ़ाया  है।

सिमरन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी। जिससे हमने पढ़ाई के खर्च में कोई कमी ना आए तो इसके लिए कढ़ी मेहनत ही, तो वही 12वी के बाद  पहले प्रयास में ही उन्हें आईआईटी में इंजीनियरिंग में दाखिला मिल गया। जिसससे बेटी के सपनों को उड़ान मिली और यहां पर कढ़ी मेहनत से दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में 55 लाख का पैकेज मिला है।

सिमरन ने यहां से की पढ़ाई

आप को बता दें कि सिमरन हरियाणा के हिसार के बालसमंद गांव की रहने वाली हैं। तो वही सिमरन के पिता राजेश के पास में कोई बड़ा घर नहीं बल्कि दो कमरे के घर में रहते हैं। जिससे वे बताते हैं कि अपने कबाड़ के बदले बर्तन के काम से 300 रुपये से 500 रुपये हर दिन कमाते हैं। उसी से उनका गुजारा होता है। सिमरन  के अलावा दो छोटी बहनें और छोटा भाई है।

सिमरन के माता पिता ज्यादा पढ़े लिखें  नहीं हैं लेकिन उन्होंने बेटी को हिसार पढ़ाई के लिए भेजा। सिमरन 12वीं में उसने 96 फीसदी अंक हासिल किए। सिमरन ने पहली बार से बी जेईई की परीक्षा पास कर लिया है। जिसके बाद में IIT मंडी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में दाखिला लिया। हालांकि उनकी दिलचस्पी आईटी सेक्टर में थी। कैंपस सिलेक्शन के दौरान सिमरन को माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में इंटर्नशिप का मौका मिला, जिससे कंपनी ने 55 लाख का पैकेज दिया है।