Haryanvi Dance Video: सपना चौधरी (sapna choudhary) के अलावा भी हरियाणवी इंडस्ट्री में भी कई क्वीन लोगों का दिल जीतने का काम कर रही हैं. हम आपको सुनीता बेबी (sunita baby) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका रुतबा बदस्तूर जारी है, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ पागल बनी रहती है. सुनीता बेबी गोली चल जावेगी गाने पर बवाल डांस कर रही है. टाइट सूट में सुनीता बेबी (sunita baby) एकदम क्यूट चमक रही हैं.

वैसे भी हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में उन्हें सपना चौधरी (sapna choudhary) का तोड़ के रूप में देखा जा रहा है. सितारों से जड़े हरेसूट में सुनीता बेबी (sunita baby) एकदम बवाल मचा रही हैं जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे. आप देख सकते हैं कि गले में दुपट्टा डालकर वे एकदम क्यूट लग रही हैं. उनकी अदाओं को देखकर फैंस का दिल दीवाना हो रहा है. कुछ लोग तो उनके ऊपर नोटों की बारिश करते भी दिख रहे हैं.

Read More: Bhojpuri Song: फैंस को भाया ‘कमर के कमाई’ सॉन्ग, खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला की जोड़ी ने कर दिया बवाल- हॉट सीन वायरल

Read More: Dance Video: बैरन ढाटा मारना गाने पर सपना चौधरी ने मचाई धूम, बेकाबू हुए बूढ़े

सपना चौधरी को दे रही टक्कर

सुनीता बेबी का डांस वीडियो देखकर नजर आता है कि वे सपना चौधरी को करारी टक्कर देती दिख रही हैं. खुले बाल और गले में दुपट्टा डालकर ठुमके लगा रही हैं. मंच के सामने खड़ी भीड़ एकदम सबको हैरान कर रही है, जिनका कोई तोड़ नहीं है. वायरल वीडियो मात्र 4 मिनट 18 सेकेंड का बताया जा रहा है.

सुनीता बेबी के डांस वीडियो को 77 मिलियन बार देखा जा चुका है, जिसे 5 साल पहले अपलोड किया गया है. अभी तक इस वीडियो पर 2.16 लाख कमेंट भी मिल चुके हैं. इस वीडियो को प्रवीक टीम चैनल पर अपलोड किया गया है. लगभग 41 हजार से ज्यादा कमेंट भी मिल चुके हैं. लोग उनकी तारीफ में खूब कसीदे पढ़ते दिख रहे हैं.

खूब तारीफ कर रहे फैंस

जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी की तरह सुनीता बेबी की तारीफ में भी खूब कसीदे पढ़े जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सुनीता बेबी सपना चौधरी की तरह ही हैं. दूसरे यूजर ने उन्हें सपना चौधरी का तोड़ बताया है. वैसे भी वे जहां भी जाती हैं तो उनके कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. जिनके चाहने वाले हर जगह मिल जाते हैं.