DA Hike: देश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा होने का इंतजार है। सरकार साल में 2 बार इजाफा करती है। पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में DA और DR को बढ़ाया जाता है। एक बार तो DA और DR में इजाफा हो चुका है और अब जुलाई में दोबारा इजाफा होना है।
इस बार DA और DR में इजाफा 7वें वेतन आयोग के अनुसार होगा। इसके बाद 2026 को सरकार 8वां वेतन आयोग लागू करेगी। आइए देखते हैं कि इस बार DA और DR कितना बढ़ावा होगा।
इसे भी पढ़ें- Ravi Dubey in Ranbir Kapoor ‘Ramayan’ – Meet the TV Actor Playing a Key Role,– Know His Journey
बढ़ गया AICPI-IW इंडेक्स
महंगाई भत्ते को ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आधार पर तय किया गया। आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में AICPI-IW 0.5 इंडेक्स 144 पर आ गया है। ये आंकड़े जितने ऊपर जाते हैं उतनी ही DA और DR के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
DA और DR कितना हो सकता है इजाफा
माना जा रहा है कि जुलाई से DA और DR में 3 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है। अगर 3 फीसदी बढ़ेगा तो कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA और DR 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो सकता है। हालांकि अभी सरकार की तरफ से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें- कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! 4 फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानिए कितनी बढ़कर आएगी सैलरी
DR का ऐलान सितंबर या अक्टूबर के पहले किया जा सकता है। ऐसे में अभी कर्मचारियों और पेंशनर्स इंतजार करना पड़ सकता है। DA की कैलकुलेशन AICPI-IW आंकड़ों के आधार पर की जाएगी।










