7th Pay Commission DA Hike. देश में केंद्र सरकार के अधीन लाखों की संख्या में विभिन्न विभागों में कर्मचारी काम करते हैं। तो वहीं कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए सरकार 8वें वेतन आयोग का तोहफा दे सकती है। नए वेतन आयोग के गठन के बाद इसमें सैलरी डीए, टीए और अन्य जरूरी भत्तों का मूल्यांकन किया जा रहा है।

मौजूदा समय में कर्मचारी और पेंशनरों को महंगाई भत्ते के बढ़ोतरी होने का इंतजार है। जिससे सरकार जुलाई 2025 यानी कि इसी महीने में डीए में 3 से 4 फीसदी तक इजाफा कर सकती है। कर्मचारी और पेंशनरों के संगठनों के द्धारा लगातार मांग की जा रही है कि सरकार जल्द से जल्द तय समय के अनुसार डीए में इजाफा करें, जिससे सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों में रोष ना व्याप्त हो।

जानें क्या है महंगाई भत्ता

दरअसल आप को बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को कई तरह के भत्ते मिलते है, जिसमें से महंगाई भत्ता यानी DA वो पैसा होता है जिससे कर्मचारियों को महंगाई के असर से राहत देने के लिए दिया जाता है। देश में महंगाई जैसे-जैसे बढ़ती हैं, वैसे-वैसे DA में भी बढ़ोतरी की जाती है। जिससे सरकारी कर्मियों को राहत मिलती है।

कब होती है महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी

सरकार डीए में बढ़ोतरी साल में दो बार करती है, जिससे पहली बढ़ोतरी जनवरी में की जाती है और दूसरी 1 जुलाई से लागू मानी जाती है। हालांकि  डीए बढ़ाने का ऐलान कभी भी कर सकते हैं, लेकिन ये 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू माना जाता है। जिससे अब के बाद में सरकार 1 जुलाई से लागू होने वाले डीए का ऐलान कर सकती है, जिसका लोगों को इंतजार हो रहा है।

अभी कितना मिल रहा है महंगाई भत्ता

सरकारी कर्मचारियों के बेसिक वेतन का 53% डीए मिल रहा है, जिससे यदि  3% की बढ़ोतरी होती है, तो नए डीए 56% हो जाएगा। आप को बता दें कि सरकार डीए को बढ़ाने का फैसला Consumer Price Index for Industrial Workers के एक आंकड़े पर आधार पर लेती है। जिससे देश में महंगाई की दर मापी जाती है।

महंगाई भत्ता बढ़ाने पर इतनी हो जाएगी सैलरी

अगर आप सरकारी कर्मी है, जो यहां पर वेतन बढ़ जाएगा, जिससे किसी कर्मचारी की बेसिक वेतन 18,000 रुपये है, मौजूदा समय में 53% DA के हिसाब से 9,990 रुपये मिल रहा है। अगर सरकार 3% फीसदी डीए बढ़ाती है तो DA 10,440 रुपये हो जाएगा यानी 540 रुपये ज्यादा। नए हिसाब से सैलरी भी बढ़ जाएगी।